मुकेश अंबानी फिर से बने भारत के सबसे अमीर शख्स, 100 अरब डॉलर के क्लब में मारी एंट्री, अब इतनी हुई नेटवर्थ

0 101

नई दिल्ली: लगातार नई ऊंचाइयां हासिल कर रहे एशिया के सबसे अमीर शख्स यानी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने दुनिया के अरबपतियों के लिस्ट में अपना मुकाम हासिल किया है। जी हां अब तक की सबसे बड़ी छलांग लगाते हुए मुकेश अंबानी 100 अरब डॉलर क्लब (Mukesh Ambani in $100B club) में पहुंच गए है। आइए अब जानते है कितनी हुई अंबानी की नेटवर्थ…

इस वजह से शेयरों में बढ़ोतरी
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Networth) में बढ़ोतरी की वजह रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries) और अन्य कंपनियों के शेयरों में बढ़ोतरी रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए थे। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani Income) ने पिछले कारोबारी सत्र में 2.76 बिलियन डॉलर की कमाई की, जिससे उनकी नेटवर्थ बढ़कर 102 बिलियन डॉलर हो गई।

सिर्फ 12 अरबपति…
इसके मुताबिक, दुनिया के अरबपतियों की लिस्‍ट में वह फिलहाल 12वें स्थान पर हैं। इन सब में सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात है कि दुनिया में 100 बिलियन डॉलर नेटवर्थ रखने वाले सिर्फ 12 अरबपति हैं और इस लिस्ट अंबानी भी शामिल हो गए है।

तेज रफ्तार से बढ़ी अंबानी की दौलत
आपको बता दें कि पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 5.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी, जिसके कारण मुकेश अंबानी की संपत्ति में उछाल आया है। गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर (Reliance Industries Share Price) लगभग 3 प्रतिशत बढ़कर 2,724.95 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि बाद में 2.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,718.40 रुपये पर बंद हुए। इस तरह नेटवर्थ में बढ़ोतरी का असर उनके शेयर्स पर भी देखने को मिला है।

दरअसल पिछले एक महीने के दौरान रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर 12 फीसदी चढ़ा है। वही आपको बता दें कि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रिलायंस इडस्‍ट्रीज के शेयर 0.98% गिरकर 2,693 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का मार्केट कैप 18.40 लाख करोड़ रुपये है। RIL से अलग हुई अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) कंपनी के शेयरों में भी बढ़ोतरी हुई है, जिसने मुकेश अंबानी के दौलत में इजाफा करवाया है। NBFC गुरुवार को 4.6 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ 251.50 रुपये पर बंद हुआ, जिसका कुल बाजार पूंजीकरण BSE पर 1.6 लाख करोड़ रुपये के करीब था।

ये है पहले नंबर के अरबपति
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर्स इंडेक्स में टेस्‍ला के CEO एलन मस्‍क (Elon Musk) 212 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ नंबर वन पर बने हुए हैं। हालांकि आपको बता दें कि 2024 की शुरुआत में उनकी संपत्ति में 17 अरब डॉलर की कमी आई है। इसके बाद अमेजन के जेफ बेजोस 180 अरब डॉलर और फ्रांसीसी बिजनेस मैग्नेट बर्नार्ड अरनॉल्ट 164 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर हैं। भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) 96.2 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 14वें स्थान पर हैं।दुनिया में 100 बिलियन डॉलर नेटवर्थ रखने वाले क्लब में अब अंबानी ने एंट्री मारी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.