प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे मुख्तार अब्बास नकवी भी, बोले BJP नेता- अयोध्या को नतमस्तक हो कर नमन

0 95

नई दिल्ली: जहां एक ताफ पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) को अयोध्या में आज यानी 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया गया था। वहीँ इस भव्य समारोह में पहुँच कर नकवी आज भावविह्वल और अभिभूत नजर आ रहे हैं।

आज अयोध्या पहुँचने पर BJP के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोशल मीडिया ‘X’ पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मंगल भवन, अमंगल हारी, द्रबहु सु दसरथ, अजिर बिहारी l राम सिया राम, सिया राम जय जय राम”।। की धुन से गूंजती संकल्प, संघर्ष, समरसता, सकारात्मक संदेश, संस्कार, संवेदना की श्री राम जन्म भूमि अयोध्या को नतमस्तक हो कर नमन।”

उधर अयोध्या पहुंचे पं।धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी सोशल मीडिया ‘X’ पर ट्वीट करते हुए भगवान राम के आगमन पर खुश होते हुए एक मुसलमान व्यक्ति की विडियो पर लिखा कि, एक असली देशभक्त ने ऐसी सच्चाई बताई है की नकली पंचरछाप सुन नहीं पायेंगे।।।जय श्री राम।

गौरतलब है कि, राम मंदिर और रामलला के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर अनेक कद्दावर मुस्लिम दिग्गजों ने अपना समर्थन किया था। इसमें प्रमुख रूप से BJP के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी, शाहनवाज हुसैन और मशहूर पाकिस्तानी पत्रकार तारिक फ़तेह ने भी राम मंदिर का समर्थन किया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.