‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ महिला सशक्तिकरण की बड़ी योजना, हर महीनें मिलेंगे 1 हजार रुपए

0 206

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओ कों आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने वाली सबसे बड़ी योजना है. यह शिवराज सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण की दिशा में उठाया गया अब तक का सबसे महत्वपूर्ण कदम है. इससे बहनों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलने के साथ ही उनके आश्रित बच्चों के पालन-पोषण में सुविधा होगी और परिवार में उनका मान-समान भी बढ़ेगा. लाड़ली बहना योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा 8 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.

दरअसल, 5 मार्च 2023 को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना का शुभारंभ करते हुए कहा था कि उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी महिला सशक्तीकरण योजना ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ बनाई है. इसके तहत लाभार्थियों को प्रति महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे, यह राशि सभी पात्र बहनों के बैंक खाते में जून के हर महीने की 10 तारीक को पहुंचेगी. इसका मतलब है कि सरकार द्वारा हर साल 12000 रुपए आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को दिए जाएंगे.

वहीं, लाड़ली बहना योजना के तहत सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और विधवा महिलाओं को लाभ मिलेगा. इन सभी का मध्य प्रदेश का रहवासी होना जरूरी है. इसके लिए उम्र सीमा 23 से 60 साल तय की गई है. गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा योजना को लेकर 25 मार्च से आवेदन लेना शुरू किए गए और इसकी अंतिम तारीख 30 अप्रैल रखी गयी.

फार्म में यदि कोई सुधार की जरूरत है, तो उसके लिए 1 मई से 15 मई तक की समय सीमा भी दी गई है.15 मई से 31 मई तक सभी समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. बता दें कि, 31 मई को लाभार्थियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी और 10 जून से हितग्राहियों को योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

सभी पात्र महिलाओं के आवेदन आसानी से भर जाए. इसके लिए प्रदेश भर में कैंप लगाए जाएंगे. बहनों की सहायता के लिए ग्राम पंचायत, वार्ड ऑफिस, आंगनवाड़ी केंद्रों में भी कैंप लगाए गए हैं. शासन-प्रशासन द्वारा हर स्तर पर फॉम भरने में बहनों की मदद की गई है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अब तक 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं.

इस बड़ी और महत्वपूर्ण योजना को शुरू करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार इसकी समीक्षा करते हुए खुद ही जा- जाकर व्यवस्थाओं को देखा. इसके अलावा उन्होंने देश की बहनों से लगातार संवाद कर, उन्हें योजना के बारे में बताते हुए उनका हौसला बढ़ाने के साथ ही यह बात भी लगातार कही गयी कि एक भी बहन परेशान मत होना, क्योंकि तुम्हारा भैया तुम्हारें साथ हैं.

वहीं, नारी सशक्तीकरण के लिए सूबे की शिवराज सरकार लगातार प्रयासरत है. महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं और अब मुख्मंत्री लाड़ली योजना इस दिशा में उठाया गया एक बड़ा और क्रांतिकारी कदम है, जो निश्चित ही आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं की जिंदगी को बदलने का काम करेगा.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.