गाजियाबाद में मंदिर के पास फूल-प्रसाद बेच रहा था मुस्लिम युवक, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा, बंद कराई दुकान
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad.) में एक मंदिर के बाहर (Outside Temple) मुस्लिम युवक (Muslim youth) के फूल-प्रसाद बेचने (Selling flowers and Prasad) पर हंगामा हो गया. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए युवक की दुकान बंद करा दी. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया युवक अपनी पहचान उजागर किए बिना मंदिर के बाहर फल और प्रसाद बेच रहा था।
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है. हिंदू संगठनों ने पुलिस से शहर के मंदिरों के बाहर से ऐसी सभी दुकानों को बंद कराने की मांग की है, जिसमें दूसरे समुदाय के लोग पहचान जाहिर किए बिना फल-प्रसाद और पूजा सामग्री बेच रहे हैं।
क्यूआर कोड स्कैन करने पर सामने आया सच
पुलिस के मुताबिक मामला मोदीनगर के सीकरी महामाया मंदिर के बाहर का है, जहां शाहरुख नामक युवक कई सालों से फल-प्रसाद और पूजा सामग्री बेच रहा था. इस दौरान एक शख्स ने सामान खरीदने के बाद जब ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड स्कैन किया तो उसमें युवक के दूसरे धर्म से जुड़े होने की बात सामने आई।
दोबारा दुकान न खोलने की दी हिदायत
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जैसे ही ये बात पता चली तो सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे और सामान खरीदने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए लगाए गए बार कोड की पड़ताल की. क्यूआर कोड पर शाहरुख नाम अंकित देख उन्होंने युवक की जानकारी जुटाई और दुकान संचालित करने वाले शाहरुख की दुकान को बंद करा दिया. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने शाहरुख को दोबारा मंदिर के बाहर दुकान न लगाने की हिदायत भी दी।
‘मंदिर प्रशासन के सुझाव पर लेंगे फैसला’
इस मामले में दुकानदार युवक शाहरुख के परिवार से भी बात की गई. परिजनों का कहना है कि विरोध करने वाले कुछ लोग उनके गांव के ही हैं. अब वो गांववालों से बातचीत के जरिए इस परेशानी को हल करने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, इस पूरे मामले में एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया है कि मंदिर के पास मुस्लिम विक्रेता के फल-फूल और प्रसाद बेचने का कुछ लोगों ने विरोध किया था, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. हालांकि मंदिर के पास मुस्लिम विक्रेता के प्रसाद की दुकान को लेकर प्रशासन के अधिकारियों और मंदिर प्रशासन के सुझाव के अनुसार कोई निर्णय हो पाएगा।