कमेंट्री बॉक्स में कुर्सी से गिर पड़े नासिर हुसैन, इंग्लैंड-श्रीलंका मैच के दौरान हुआ हादसा

0 63

नई दिल्ली : इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ओवल पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में श्रीलंका के सामने जीत के लिए 219 रन का लक्ष्य है. अब ये तो हुई मैच की बात. लेकिन, मैच के दौरान जो हुआ वो जरा हटके था. हुआ ये कि नासिर हुसैन कुर्सी से गिर पड़े. ऐसा तब हुआ जब वो कमेंट्री बॉक्स में बैठकर इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की कमेंट्री कर रहे थे. ये घटना टेस्ट मैच के दूसरे दिन की है. गनीमत ये रही कि इस घटना में नासिर हुसैन को चोट नहीं आई.

अब सवाल है कि मैदान पर कब, क्या हुआ जिसके असर से कमेंट्री बॉक्स में बैठे नासिर हुसैन की कुर्सी लड़खड़ा गई और वो गिर पड़े. तीसरे टेस्ट में ऐसा दूसरे दिन के खेल में श्रीलंकाई पारी के दौरान देखने को मिला था. दूसरे सेशन का खेल अभी आधा घंटा ही हुआ था कि मैदान पर बादलों ने डेरा जमा लिया, जिसकी वजह से रोशनी की समस्या खड़ी हो गई. ऐसे में अंपायर ने दखल दिया. अब इस सूरत में या तो टीमें पवेलियन लौटती हैं या फिर उन्हें खेल जारी रखने के लिए तेज गेंदबाज की जगह स्पिनर से गेंद करानी होती है. इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप स्पिनर से गेंदबाजी कराने को राजी हो गए.

मैदान पर जब ये सब चल रहा उस वक्त क्रिस वोक्स गेंदबाजी कर रहे थे, जो कि एक तेज गेंदबाज थे. अब सवाल था कि 2 गेंदें फेंक चुके वोक्स अपने ओवर की बाकी 4 गेंदें कैसे फेकेंगे? ऐसे में उन्होंने ऑफ स्पिन कराने का फैसला लिया. उनके इसी ऑफ स्पिन का ही असर कमेंट्री बॉक्स में देखने को मिला. दरअसल, क्रिस वोक्स को ऑफ स्पिन कराते नासिर हुसैन इस कदर चौंके कि कुर्सी से ही गिर पड़े.

जहां तक टेस्ट सीरीज की बात है, इंग्लैंड पहले 2 टेस्ट जीत चुका है. इस तरह वो 3 टेस्ट की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लिए हैं. लेकिन, वो क्लीन स्वीप कर पाएगा, इसे लेकर थोड़ा सस्पेंस बन गया है. वो इसलिए क्योंकि टेस्ट मैच में अभी 2 दिन का खेल बचा है. और, श्रीलंका को जीत के लिए सिर्फ 125 रन बनाने रह गए हैं. वहीं उसके 9 विकेट भी बचे हैं. यानी, इंग्लैंड को इस पोजिशन से तीसरा टेस्ट जीतना है तो फिर बहुत ज्यादा अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.