नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का हुआ ऐलान, आलिया भट्ट बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, सरदार उधम सिंह बेस्ट फिल्म

0 133

नई दिल्ली: फिल्म और फिल्म से जुड़े कलाकारों के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया गया है. साल 2021 में आई देश की तमाम भाषाओं में बनने वाली फिल्मों में से चंद और चुनिंदा फिल्मों और कलाकारों ने 69वें नेशनल अवॉर्ड्स में झंडा गाड़ दिया है. फीचर फिल्म की 31 कैटगरी, नॉन फीचर फिल्म की 24 कैटगरी और बेस्ट राइटिंग की तीन कैटगरी में अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया. विक्की कौशल की फिल्म सरदार उद्धम को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड मिला.

कश्मीर फाइल्स की पल्लवी जोशी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है. साल 2022 में रिलीज हुई आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट ने बेस्ट फीचर की फिल्म केटेगरी में अवार्ड अपने नाम किया है. बेस्ट गुजराती फिल्म पैन नलिन के निर्देशन में बनी द छेल्लो शो बनी है. इसे जुगाड़ मोशन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है. नॉन फीचर स्पेशल मेंशन कैटगरी में चार फिल्मों को शामिल किया गया है. इनमें अनिरुद्ध जाटकर की बाले बंगारा, श्रीकांत दवे की कारुवराई, स्वेता कुमार दास की द हीलिंग टच और राम कमल मुखर्जी की एक दुआ शामिल है.

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- RRR (काल भैरवा, सॉन्ग- कोमुरम भीमोडु), RRR बेस्ट कोरियोग्राफर तेलुगू- प्रेम रक्षिष्ट, RRR- बेस्ट स्पेशल एफेक्ट क्रिएटर- वी श्रीनिवास मोहन, बेस्ट एडिटिंग- गंगूबाई काठियावाड़ी- संजयलीला भंसाली

बेस्ट मलयालम फिल्म का अवॉर्ड ‘होम’ को मिला है. इसका निर्देशन रोजिन पी थोमस ने किया है. इसे फ्राइडे फिल्म हाउस प्राइवेट लिमिटेड ने प्रोड्यूस किया है. बेस्ट तमिल फिल्म का अवॉर्ड कडैसी विवासई ( द लास्ट फार्मर) को मिला है. इसका निर्देशन एम मनिकंदन ने किया है. इसे ट्राइबल आर्ट्स ने प्रोड्यूस किया है. बेस्ट तुलूगू फिल्म का अवॉर्ड निर्देशक सना बुचिबाबू की फिल्म उप्पेना (वेव) को मिला है. इसे माइथरी मूवीज़ मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है.

इस नेशनल फिल्म अवार्ड्स के जूरी मेंमबर्स में फिल्ममेकर केतन मेहता (फीचर केटेगरी), फिल्ममेकर वसंत साई (नॉन फीचर), यतीन्द्र मिश्रा (बेस्ट राइटिंग ऑन सिनेमा) शामिल रहे. वहीं इन तीनों ने अपनी-अपनी केटेगरी की फिल्मों के बारे में बताया.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.