उत्तराखंड में प्रकृति का कहर, चट्टान टूटने से यमुनोत्री हाईवे बंद, 36 बकरियों की मौत

0 305

देहरादून: यमुनोत्री और गंगोत्री की ऊंची चोटियों पर शुक्रवार रात से ही हिमपात जारी है. पहाड़ों पर कई जगहों पर बादल छाए हुए हैं। उधर, देर रात से हो रही बारिश के कारण खानेड़ा के पास चट्टानी दरार के कारण यमुनोत्री हाईवे को बंद कर दिया गया है. हाईवे पर सुबह से ही यातायात ठप हो गया है। यमुनोत्री धाम में आने-जाने वाले तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। हाईवे खोलने में एनएच मशीनें लगी हुई हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग ने तीर्थयात्रियों की आवाजाही के लिए जल्द ही राजमार्ग खोलने का दावा किया है। वहीं यमुनाघाटी क्षेत्र में देर रात से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि हाईवे को खोलने का काम लगातार जारी है.

वहीं मोरी प्रखंड के चांगसिल बुग्याल में आकाशीय बिजली गिरने से 36 भेड़-बकरियों की मौत हो गई. वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र के भीतरी गांव के ग्रामीणों की भेड़ बकरियां आजकल चुगन पर बुग्याल क्षेत्र में हैं. इस बात की जानकारी भीतरी गांव के प्रधान राजीव कुंवर ने स्थानीय प्रशासन को दी. स्थानीय प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा है। तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि राजस्व उप निरीक्षक को मौके पर भेज दिया गया है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.