Naveen Killed in Ukraine-Russia War: युक्रेन और रसीया जंग में भारतीय छात्र नवीन की मौत

0 656

Naveen Killed in Ukraine-Russia War: खार्किव में बमबारी भारतीय नवीन कुमार की मौत हो गई । कर्नाटक के रहने वाले नवीन घर से बाहर खाना खाने के लिए निकले थे। विदेश मंत्रालय ने उनकी मृत्यु की जानकारी बताई है। मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया- हमें बताते हुए खेद है कि खार्किव में बमबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई है। मंत्रालय छात्र के परिवार से बातचीत कर रहा है। बता दे यह पहले भारतीय छात्र है जिनको हमने जंग में खो दिया है !

Also Read: Ukraine-Russia war Update :क्रेन को मानवीय मदद भेजेगा भारत, दोनों देशों के बीच सामंजस्‍य बनाने पर जोर, यूएन में वोटिंग से अनुपस्थित रहकर दिए तटस्‍थ रहने के संकेत

अरिंदम बागची ने आगे कहा- Foreign Secretary रूस और Ukraine के Ambassadors को कॉल करके खार्किव और बाकी शहरों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकलने की माँग कर रहे है । Naveen Killed in Ukraine-Russia War

Also Read:Ukraine-Russia war : यूक्रेन रूस युद्ध: जेलेंस्की ने पुतिन को पछाड़ा, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने शब्दों से हासिल किया दुनिया का समर्थन

युक्रेन रुस की जंग का आज छटँवा दिन है .रूसी सेना ने खार्किव और कीव के बीच ओख्तिरका शहर के मिलिट्री बेस पर हमला किया है . हमले में कम से कम 70 युक्रेनी सैनिक मारे गये है . रिहाशयी इलाको में हमले बढ रहे है . जिससे आम नागरिक पर खतरा बढ रहा है .

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.