सिद्धार्थनगर | फ्रंटलाइन वर्कर्स को एनडीआरएफ ने किया प्रशिक्षित

एन.डी.आर.एफ. द्वारा दिया जा रहा है आपदा से बचाव का प्रशिक्षण

0 292

सिद्धार्थनगर | जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक तहसील और ब्लॉक स्तरीय फ्रंटलाइन वर्कस का आपदा से बचाव का प्रशिक्षण जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिद्धार्थनगर एवं एन.डी.आर.एफ. द्वारा दिया जा रहा है |

बुधवार को तहसील सभागार बांसी में प्रशिक्षण कार्यक्रम कर फ्रंट लाइन कर्मचारियों को किया प्रशिक्षित

इस कार्यक्रम के दौरान एन डी आर एफ की संरचना एवं कार्यशैली व आपदा प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी, तत्पश्चात मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा बाढ़ जैसी आपदा से बचाव के लिए आपदा से पूर्व, के दौरान और बाद में अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी तथा बाढ़ के दौरान जीवन सुरक्षा हेतु स्थानीय संसाधनों से निर्मित रक्षक जैकेट बनाने का तरीका, सांप काटने पर दीये जाने वाले प्राथमिक उपचार तथा भूकंप, भूस्खलन जैसी आपदाओं में घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल से पूर्व चिकित्सा के बारे में बताया गया|
आपदा के दौरान या सामान्य जीवन में चोट लगने पर प्राथमिक उपचार जैसे ड्रेसिंग, बैंडेज, खून का बहाव रोकना, फैक्चर को स्थायित्व प्रदान करना, जीवन रक्षक सीपीआर का प्रशिक्षण, घायल व्यक्ति को एंबुलेंस या हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए घरेलू सामानों के द्वारा स्ट्रेचर बनाने का तरीका, डूबे हुए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने का तरीका, आकाशीय बिजली से बचने का तरीका (दामिनी ऐप) बताया गया एवं समस्त कर्मचारियों डाउनलोड भी करवाया गया,
इस कार्यक्रम में तहसील सभागार बांसी के तहसीलदार डॉ. राजीव दीक्षित,नायब तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता और आपदा सलाहकार अनुपन शेखर तिवारी,आपदा विशेषज्ञ पुष्पांजलि सिंह उपस्थित रहे |

देवरिया | नगर पालिका लार में व्याप्त भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री

संवाददाता-पवन पाण्डेय , बरहज ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.