दिल्ली शराब घोटाला: ED की चार्जशीट पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी जरुरी सुनवाई, CM केजरीवाल को बताया ‘मास्टरमाइंड’

0 111

आज ED की चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट में दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी. जांच एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) को इसमें आरोपी बनाया है. नई दिल्ली: एक बड़ी खबर के अनुसार दिल्ली शराब घोटाले में आज ED की चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट में दोपहर 2 बजे सुनवाई होनी है। जानकारी हो कि, ED ने शराब घोटाले में 200 पन्नों की एक चार्जशीट दाखिल की है। वहीं जांच एजेंसी ने दिल्ली के मुख्यममंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) को आरोपी बनाया है।

ED ने की चार्जशीट दाखिल
गौरतलब है कि, बीते शुक्रवार को दिल्ली शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी दोनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दी गई याचिका पर सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने यह दावा किया था कि, दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में वह आज ही आम आदमी पार्टी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी।

बता केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में 200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है। इस मामले में अबतक कुल 8 चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है इनमें एक मेन और 7 सप्लीमेंट्री चार्जशीट बताई गई है। सूत्रों की मानें तो ED ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि, मनीष सिसोदिया और के कविता के साथ अरविंद केजरीवाल भी इस केस के अहम मास्टरमाइंड हैं। ED ने अपनी इस चार्जशीट में ‘आप’ को आरोपी के तौर पर नामित किया है। ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है कि, जब किसी राजनीतिक दल को ही मनी लॉन्ड्रिंग जांच में आरोपी के तौर पर नामित किया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.