हांगझोउ: नेपाल ने रविवार को एशियाई खेलों में पुरुष क्रिकेट पुल ए मुकाबले में पहले शानदार बल्लेबाली और फिर अबिनाश बोहरा की 11 रन देकर छह विकेट की बेहतरीन गेंदबाजी बदौलत प्रतिद्वंद्वी मालदीव को 138 रन से हरा दिया है।आज सुबह नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित पॉडेल की 27 गेदों में 52 रन की अर्धशतकीय पारी, कुशल मल्ला के नाबाद 20 गेंदों मेे 47 रन, ओपनर कुशल भुर्तेल 18 गेंदों में 35 रन तथा गुलशन झा 21 गेंदों में 35 की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। नेपाल का पहला विकेट आसिफ शेख छह रन के रूप में गिरा। शेख का इस्माइल ने फरीद शियुस के हाथों कैच आउट कराया। उस समय टीम का स्कोर 20 रन था। कुशल भुर्तेल को मोहम्मद मियुवान ने पगबाध आउट कर दिया। बिनोद भंडारी 13 को नजवान इस्माइल ने इस्माइल अली कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उसके बाद खेलने आये संदीप जोरा पांच रन को इस्माइल का शिकार बने। गुलशन झा के रूप में नेपाल का पांच विकेट गिरा और उसे थोलई मोहम्मद राया ने हुसैन सादिन के हाथों कैच करवाया। रोहित पॉडेल छठे और दीपेंद्र सिंह ऐरी के रूप में सातवां विकेट गिरा। ऐरी को नज़वान इस्माइल तथा पॉडेल को हसन रशीद/इस्माइल अली ने रन आउट किया।
मालदीव की ओर से सर्वाधिक तीन विकेट नज़वान इस्माइल ने लिये। वहीं नसीर नाइल इस्माइल, मोहम्मद मियुवान और थोलई मोहम्मद राया को एक-एक विकेट मिला।इसके बाद 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मालदीव ने पहले ओवर में ही अज़ीम रफ़ीग को शून्य पर सोमपाल कामी बोल्ड आउट कर दिया। फ़रीद शियुस 10 रन के रूप में दूसरा विकेट गिरा। शियुस को बोहरा ने भुर्तेल के हाथों कैच आउट किया। छठें ओवर की चौथी गेंद पर बोहरा ने नज़वान इस्माइल को शून्य पर पगबाधा और इसके बाद थोलई मोहम्मद राया को भी शून्य पर बोहरा ने पगबाधा आउट किया। इस्माइल अली तीन रन को गुलशन झा ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद हसन रशीद को शून्य पर लमिचाने ने पगबाधा आउट किया। मुआवियाथ गनी ने टीम के लिए 34 गेंदों पर सर्वाधिक 36 रन बनाये उन्हें भुर्तेल ने बोल्ड आउट किया। रशीद रसम 12 रन बनाकर नाबाद रहे। रशीद रसम, मोहम्मद मियुवान को बोहरा ने बोल्ड और नसीर नाइल इस्माइल को पगबाध कर मालदीव की पारी को 19.4 ओवर में 74 रन पर समेट कर 138 रन से मुकाबला जीत लिया।नेपाल की ओर से अबिनाश बोहरा 3.4 ओवर में 11 रन देकर सार्वाधिक छह विकेट लिये। वहीं सोमपाल कामी, गुलशन झा, संदीप लामिछाने और कुशल भुर्तेल को एक-एक विकेट मिला।