नया सिट्रोन सी3 भारत में हुआ लांच, जानें इसके कीमत से लेकर फीचर्स तक की सारी जानकारी

0 284

नई दिल्ली : सिट्रोन इंडिया (Citroen India) ने आज यानी 20 जुलाई को भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) को लांच कर दिया है। इस कार के लांच का ग्राहकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। ग्राहकों का इंतजार अब समाप्त हो चुका है। कार को लांच करने के साथ-साथ कंपनी ने इसकी कीमत पर से भी पर्दा उठा दिया है।

बता दें, लांच से पहले इस कार को कंपनी इसे ‘हैचबैक विद अ ट्विस्ट’ के स्लोगन के साथ खूब प्रमोट किया है और इस कार के लिए प्री-बुकिंग भी पहले से ही शुरू कर दिया गया था। गौरतलब है कि भारतीय मार्केट में इस Cirroen C3 को 5.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है और अगर बात करें इसके टॉप मॉडल के कीमत कि तो ये 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

इन शहरों में होगा उपलब्ध

नया सिट्रोन सी3 अब 19 शहरों- नई दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, कोच्चि, चेन्नई, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, भुवनेश्वर, सूरत, नागपुर, विज़ाग, कालीकट और कोयम्बटूर में ला मैसन सिट्रॉन फिजिटल शोरूम्स में रिटेल के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें
मारुति सुजुकी के आगामी ‘ग्रैंड विटारा’ की बुकिंग शुरू, मात्र इतने रुपये से कर सकते है बुक
नए सिट्रोन सी3 की खासियत

नए सिट्रोन सी3 90% से अधिक स्थानीयकरण शामिल करता है
दो इंजन ऑप्शंस: 1.2एल प्योरटेक 110 और 1.2एल प्योरटेक 82
10 एक्सटीरियर कलर कॉम्बिनेशंस के साथ उपलब्ध, 56 कस्टमाइज़ेशन ऑप्शंस के साथ 3 पैक्स
2 वर्ष या 40,000 किमी और 24/7 रोडसाइड असिस्टेंस के लिए मानक वाहन वॉरंटी
19 शहरों में 20 ला मैसन सिट्रोन फिजिटल शोरूम्स के माध्यम से बेचा जाएगा
ग्राहक 90 से अधिक शहरों में डोरस्टेप डिलीवरी के साथ सीधे फैक्ट्री से नई सी3 की खरीदी कर सकते हैं
नया सिट्रोन सी3: शुरुआती कीमतें (एक्स-शोरूम दिल्ली)

1.2पी लाइव ₹ 5,70,500
1.2पी फील ₹ 6,62,500
1.2पी फील वाइब पैक ₹ 6,77,500
1.2पी फील ड्युअल टोन ₹ 6,77,500
1.2पी फील ड्युअल टोन वाइब पैक ₹ 6,92,500
1.2पी टर्बो फील ड्युअल टोन वाइब पैक ₹ 8,05,500

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.