नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले करीब 15 महीनों से जंग जारी है. इतने दिनों के इस युद्ध में न तो पुतिन की जीत हुई है और न ही जेलेंस्की की हार. ऐसे में दोनों देशों के बीच यह युद्ध कब तक चलेगा, यह कहना मुश्किल है. वहीं इस बीच जो एक बड़ी खबर सामने आई है. 500 दिनों की इस जंग में रूस के 50000 सैनिकों की मौत हुई है. एक स्टडी में इसका खुलासा किया गया है. बता दें कि 24 फरवरी 2022 को रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत हुई थी, जो अब तक जारी है. इस 8 जुलाई को यूक्रेन युद्ध के पूरे 500 दिन हो गए थे.
रूस यूक्रेन युद्ध के 500 दिन पूरे होने के बाद दो रशियन मीडिया आउटलेट्स ने जर्मनी यूनिवर्सिटी के डाटा साइनटिस्ट्स के साथ मिलकर एक स्टडी किया है. इस स्टडी के मुताबिक युक्रेन युद्ध में अब तक 50 हजार रूसी सैनिक मारे गए हैं. मगर रूस का कहना है कि इस युद्ध में उसके केवल 6000 सैनिक मारे गए हैं. इस नई स्टडी में बताया गया है कि यूक्रेन युद्ध में मई 2023 तक 47000 रूसी सैनिक मारे गए हैं. स्टडी के मुताबिक पिछले साल यानी कि 2022 में 25 हजार सैनिकों की मौत हुई थी. इसमें अलग अलग उम्र के लोग शामिल थे.
बता दें कि अलग-अलग रिपोर्ट में अलग-अलग आंकड़े दिए गए हैं. रूसी मीडिया आउटलेट Mediazona और बीबीसी रशियन सर्विस ने कहा कि 2022 और 2023 के बीच 27, 423 रूसी सैनिकों की मौत हुई है. बता दें कि मीडियाजोना रूस का नया मीडिया आउटलेट है. रूस ने मीडियाजोना को फॉरेन एजेंजट बताया हुआ है. व्हाइट हाउस ने मई में बताया था कि दिसबंर 2022 और मई 2023 के बीच 20000 रूसी सैनिकों की मौत हुई थी. वहीं, फरवरी में ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि रूस यूक्रेन की जंग में 40 से 60 हजार रूसी सैनिकों की मौत हुई है. उधर, यूएस डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी ने 35 से 43 हजार रूसी सैनिकों के मारे जाने की बात कही थी.
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार (10 जुलाई 2023) को दावा किया था कि इस युद्ध में 2,34,000 रूसी सैनिकों की मौत हुई है. इसके अलावा मंत्रालय ने युद्ध में रूस के कितने हथियार नष्ट हुए, उसका आंकड़ा भी जारी किया था. सालों की जंग में रूस के 315 एयरक्राफ्ट, 309 हेलीकॉप्टर, 4085 टैंक्स, 18 बोट्स, 7966 आर्मी व्हेकल, 4371 आर्टिलरी सिस्टम, 668 MLRS, 414 एंटी एयरक्राफ्ट वॉरफेयर सिस्टम, 1271 क्रूज मिसाइल शामिल हैं.
बता दें कि 15 महीनों की इस जंग के दौरान दोनों देशों के खासा नुकसान हुआ है. दोनों देशों के बीच 24 फरवरी 2022 को युद्ध शुरू हुआ था. इतने दिनों की जंग के दौरान हजारों सैनिक मारे गए. इस युद्ध में रूस और यूक्रेन के कई हथियार नष्ट हुए. दोनों देशों के हजारों नागरिकों की मौत हुई. यूक्रेन से लाखों लोगों का पलायन हुआ.वैसे देखा जाए तो इस युद्ध में रूस के मुकाबले यूक्रेन को अधिक नुकसान हुआ है. मगर दोनों देश अपने अपने नुकसान को लेकर सही दावा नहीं कर रहे हैं. रूस बता रहा है कि यूक्रेन का अधिक नुकसान हुआ है तो यूक्रेन बता रहा है कि रूस का ज्यादा नुकसान हुआ है.