नवविवाहित जोड़ों को कैश के साथ मिलेंगे 17 तरह के गिफ्ट, जानें CM सामूहिक विवाह समारोह में इस बार क्‍या खास

0 127

गोरखपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत तारामंडल क्षेत्र स्थित चंपादेवी पार्क में करीब 1500 जोड़े नौ दिसम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में विवाह बंधन में बंधेंगे। नवविवाहित जोड़ों को 35 हजार रुपये नकद के साथ ही 10 हजार रुपये कीमत के उपहार भी दिये जाएंगे। जोड़ों को टेराकोटा के उत्पाद के साथ ही 17 तरीके के गिफ्ट भी मिलेंगे।

गोरखपुर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में 2147 जोड़ों के शादी का लक्ष्य मिला है। जिसमें से 1609 जोड़ों की शादियां हो चुकी हैं। नौ दिसम्बर को करीब 1500 जोड़ों की शादियां होंगी। योजना के तहत करीब 2200 जोड़ों ने आवेदन कर रखा है। राजस्व विभाग की रिपोर्ट के बाद चिन्हित जोड़ों के पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर मैसेज कर निमंत्रण भेजा जा रहा है।

समाज कल्याण विभाग के मुताबिक, योजना के चयनित जोड़ों में से लड़की के बैंक खाते में 35 हजार रुपये भेजे जाएंगे। इसके साथ ही 10 हजार रुपये कीमत के उपहार भी नवविवाहित जोड़ों को दिये जाएंगे। इसके साथ ही प्रति जोड़ा 6000 रुपये टेंट और अन्य व्यवस्था पर खर्च होंगे। यानी यदि 1500 जोड़ों की शादियां होती हैं तो पूरी व्ययस्था पर 90 लाख रुपये खर्च होंगे। बता दें कि पिछले साल गोरखपुर में 1509 शादियां हुईं थीं। जो इस बार के लक्ष्य 2147 से काफी कम है। वर्ष 2017 से अब तक 6440 से अधिक शादियां इस योजना के तहत हो चुकी है।

क्‍या बोले समाज कल्‍याण अधिकारी
समाज कल्‍याण अधिकारी वशिष्‍ट नारायण सिंह ने कहा कि नवविवाहित जोड़ों में से लड़की के खाते में 35 हजार भेजे जाएंगे। लक्ष्य 2147 के सापेक्ष 1609 की शादियां हो चुकी हैं। 9 दिसम्बर को करीब 1500 शादियों की उम्मीद है। ऐसे में लक्ष्य से कहीं अधिक शादियां इस बार हो रही हैं। बजट समय से मिलने की पूरी उम्मीद है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.