नई दिल्ली. सुबह की अन्य बड़ी खबर के अनुसार, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का शिकंजा अब और भी कसता जा रहा है। दरअसल एक हफ्ते के अंदर अब NIA ने दूसरी बार अपनी रेड मारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को 8 राज्यों में 25 ठिकानों पर कार्रवाई हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच एजेंसियों ने अलग-अलग जगहों से कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि इससे पहले बीते 22 सितंबर को NIA ने कार्रवाई करते हुए PFI के 100 से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार किया था। ऐसा भी कहा जा रहा है कि, पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर मंगलवार को छापेमारी हुई है।