केशव मौर्य सहित भाजपा के नौ उम्मीदवारों ने किया विधान परिषद चुनाव का नामांकन

0 284

लखनऊ। विधान परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन किया।

भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद के लिए प्रत्याशी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भूपेन्द्र चौधरी, दयाशंकर मिश्र दयालु, जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, बनवारीलाल दोहरे व मुकेश शर्मा गुरूवार को सुबह प्रदेश कार्यालय पहुंचे। विधान परिषद प्रत्याशियों ने प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल व अन्य पार्टी पदाधिकारियों से भेंट की।

पार्टी कार्यालय स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सभी प्रत्याशियों का प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी का पटका पहनाकर अभिनंदन करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल, अमरपाल मौर्य, मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित सहित अन्य वरिष्ठ पार्टी के पदाधिकारी व बडी़ संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें। तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में सभी पार्टी प्रत्याशी सामुहिक रूप में नामांकन हेतु पार्टी कार्यालय से निकलकर विधानभवन स्थित पार्टी के विधानमण्डल दल कार्यालय पहुुंचे।

बाद में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना की उपस्थिति में सभी पार्टी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर बडी़ संख्या में राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायक व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.