Nitin Gadkari : कांग्रेस को मजबूत करना चाहते हैं नितिन गडकरी
Nitin Gadkari : बीजेपी के बड़े-बड़े नेता कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने की बात कर रहे हैं ! तो जहां एक ओर बीजेपी के बड़े-बड़े नेता चाहते हैं कि भारत एक दिन कांग्रेस मुक्त हो जाए ! वहां नितिन गडकरी कांग्रेस को मजबूत होने की सलाह दे रहे हैं ! केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को पुणे के कार्यक्रम में कहा कि भारत को मजबूत लोकतंत्र के लिए कांग्रेस का मजबूत होना बहुत जरूरी है ! उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि उनकी इच्छा है कि कॉन्ग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हो ! उनका कहना है कि लोकतंत्र दो पहियों की गाड़ी के समान है इसका एक पहिया सत्तारूढ़ दल तो दूसरा विपक्ष होता है और मजबूत लोकतंत्र के लिए विपक्ष का मजबूत होना बहुत जरूरी है! गडकरी ने कांग्रेस की कमजोरी की बात करते हुए कहा कि जैसे-जैसे कांग्रेस कमजोर होती जा रही है !वो एक मजबूत लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है ! अब इस बयान पर बीजेपी नेताओं की क्या प्रतिक्रिया आएगी यह देखना अभी बाकी है
Also Read :- Nitin Gadkari : राष्ट्रीय राजमार्गो पर 60 किलोमीटर के बाद ही लगेगा टोल टैक्स
रिपोर्ट -शिवी अग्रवाल