नीतीश भारद्वाज का दावा- एक्स वाइफ स्मिता के पास नहीं कस्टडी ऑर्डर, बच्चों पर पड़ रहा असर

0 71

नई दिल्‍ली (New Dehli)। टीवी शो महाभारत (tv show mahabharat)में श्री कृष्ण के किरदार (characters of shri krishna)से सबके दिल में बसे हुए नीतीश भारद्वाज (Nitish Bhardwaj)का उनकी एक्स पत्नी स्मिता (ex wife smita)के साथ विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कुछ दिनों पहले उनकी एक्स वाइफ स्मिता ने कहा था कि बच्चों की कस्टडी उनके पास है। अब इस पर एक्टर का रिएक्शन आया है। उनका कहना है कि उनकी बेटियों की लाइफ पर काफी असर पड़ रहा है इससे। इसके अलावा उन्होंने स्मिता पर बच्चों की लाइफ को खराब करने के आरोप लगाए हैं।

नीतीश ने कहा कि स्मिता ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि कोर्ट ने उन्हें कस्टडी दी है। ऐसे ही वह झूठ बोलती हैं जबकि मेरे वीडियो में मैंने दिखाया है कि जज ने कहा है कि कस्टडी अभी पेंडिंग है। किसी को परमानेंट कस्टडी नहीं मिली है। अभी कोर्ट में फैसला किया जाएगा कि बच्चे किसके पास रहेंगे। नीतीश ने आगे बताया कि जब तक कस्टडी डिसाइड नहीं हो जाती तब तक मां जो टेमपररी फिलहाल कस्टडियल पैरेंट हैं उनकी ड्यूटी है कि वह मुझे बच्चों को लेकर हर चीज बताएं। इतना ही नहीं उन्हें कोर्ट को भी बताना होगा। लेकिन वह किसी को नहीं बताती है। नीतीश ने आगे स्मिता पर आरोप लगाया कि उनकी वजह से मेरे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। बच्चों के भोपाल और ऊटी के स्कूल में 5-6 महीने का गैप आ रहा है। वह बच्चों की लाइफ में मानसिक, इमोशनल, शारीरिक और साइकोलॉजिकल आधार पर बहुत अस्थिरता पैदा कर रही हैं जिसका असर काफी लंबा रहेगा।

स्मिता का कहना है कि नीतीश चाहते थे कि मैं जॉब छोड़ दूं, लेकिन जब मैंने मना किया तो उन्होंने तलाक की बात रख दी। जब मैं तलाक के लिए तैयार हुई तो उन्होंने सहमति से तलाक के लिए पैसे मांगे, जिसे मैंने देने से इनकार कर दिया और फिर उन्होंने विक्टिम कार्ड खेलना शुरू कर दिया। स्मिता का दावा है कि बच्चों के जन्म से ही नीतीश ने कभी आर्थिक तौर पर बच्चों के लिए अपना कोई योगदान नहीं दिया है। ना ही कभी उन्होंने बच्चों की फीस दी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.