अब रिटायर्ड जनरल भी बन सकते हैं सीडीएस, केंद्र सरकार ने नियुक्ति से जुड़े नियमों में किया बड़ा बदलाव
नई दिल्ली: सरकार ने पिछले कई महीनों से खाली पड़े चीफ डिफेंस चीफ (सीडीएस) के पद को भरने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए इस पद पर नियुक्ति से जुड़े नियमों में बदलाव किया है, जिसके तहत तीनों सेवाओं में 62 साल की उम्र है. बदल दिया गया है। केडीएस के लेफ्टिनेंट जनरल या जनरल रैंक के एक सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी को सीडीएस के रूप में नियुक्त किया जा सकता है।
रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को सेना, वायु सेना और नौसेना अधिनियमों में संशोधन से संबंधित अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि अब सरकार जरूरत पड़ने पर तीनों सेनाओं के सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल या जनरल या सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल या जनरल स्तर के अधिकारी को नियुक्त कर सकती है। सार्वजनिक हित। के पद पर नियुक्त किया जा सकता है
लेकिन इसमें उम्र संबंधी शर्त भी जोड़ी गई है, जिसके मुताबिक नियुक्ति के समय अधिकारी की उम्र 62 साल से कम होनी चाहिए. इस पद पर नियुक्त अधिकारी अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक अपने पद पर बने रह सकते हैं। उल्लेखनीय है कि यह पद देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की पिछले साल एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद से खाली पड़ा है।