बस्तर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही होगा, यह मोदी की गारंटी है । छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार का बस्तर से आगाज करते हुए कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचार ही देश की पहचान बन गया था। कांग्रेस के काल में दिल्ली से एक रुपया चलता था और गांव तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है।ये मोदी पर भड़के हुए हैं।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर आज कड़ी कार्रवाई हो रही है।यहां के युवाओं को जिन्होंने धोखा दिया है, उनकी तेजी से जांच चल रही है।अब नाराज होकर ये लाठी से मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं।मोदी गरीब का बेटा है, सिर ऊंचा रखकर चलता है, मैं इनकी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं।
मोदी बोले आजादी के बाद से कांग्रेस समझती थी कि उसे देश को लूटने का लाइसेंस मिला हुआ है।2014 में सरकार में आने के बाद मोदी ने कांग्रेस की लूट का लाइसेंस ही कैंसिल कर दिया है।2014 से पहले लाखों करोड़ रुपये के घोटाले होते थे।कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से एक रुपया निकलता था और सिर्फ 15 पैसे गांव में पहुंचते थे।बीच के 80 पैसे कांग्रेस खुद लूट लेती थी।मैंने कांग्रेस की लूट की इस व्यवस्था को बंद कर दिया है।भाजपा सरकार ने अपने 10 साल में 34 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे हैं।
पीएम मोदी ने कहा दुनिया में कोविड का महासंकट आया, लोग कहते थे कि भारत कैसे बचेगा ?कांग्रेस के अमीरों की सरकार के समय देश में बीमारी का टीका आने में दशकों लग जाते थे।मोदी ने कहा कि मैं अपने देश के हर गरीब के साथ खड़ा हूं।मैं गरीबों को मुफ्त वैक्सीन भी दूंगा…मैं गरीबों को मुफ्त राशन भी दूंगा।ऐसे समय में जब दूसरे देशों में कोरोना का एक एक टीका हजारों रुपये में लग रहा था, मोदी ने आपको मुफ्त टीका लगवाया।मोदी ने 11 हजार से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले हैं।उन पर 80% छूट के साथ दवाएं मिलती हैं।इससे गरीबों को 30 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है।इसलिए ही आज देश का गरीब कह रहा है कि खर्च कम कराए, बचत बढ़ाए बार बार – फिर एक बार मोदी सरकार।
मैंने ठाना कि जब तक गरीब की हर चिंता दूर नहीं कर दूंगा, मैं चैन से नहीं बैठूंगा।हमारी सरकार ने गरीब के लिए एक-एक करके योजनाएं बनाईं, गरीब को उसका हक दिया।सरकार के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा, “छत्तीसगढ़ वासियों ने, बस्तर के मेरे भाई-बहनों ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई है…आज उसी विश्वास से पूरा देश कह रहा है-फिर एक बार मोदी सरकार। हमारी सरकार ने गरीब के लिए एक-एक करके योजनाएं बनाईं, गरीब को उसका हक दिया। सरकार के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।