नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है। भारत की अंडर19 टीम ने एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि फाइनल में एक और दफा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला (Great Fight) होगा, लेकिन ऐसा अब नहीं हो पाएगा। जहां एक ओर भारत ने श्रीलंका (Sri Lanka) को करीब करीब एकतरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है, वहीं पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।
अंडर 19 एशिया कप 2024 के पहले सेमीफाइन में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 173 रन बनाए थे। टीम ने 46.2 ओवर तक बल्लेबाजी की। भारत के सामने ये एक छोटा स्कोर था। खास तौर पर जब मैच 50 ओवर का यानी वनडे हो तब तो और भी। भारतीय टीम ने केवल 21.4 ओवर में ही 175 रन बनाकर एक बार फिर से मैच अपने नाम कर लिया।
मैच में एक बार फिर करीब 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने केवल 36 बॉल पर 67 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके लगाए। हालांकि बाकी कोई बल्लेबाज अर्धशतक पूरा नहीं कर पाया। इसका कारण ये भी था कि श्रीलंका ने स्कोर ही काफी कम रखा था। भारत ने सात विकेट से इस मैच को जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
दूसरी ओर बात अगर पाकिस्तान की करें तो उसका मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 37 ओवर में कवेल 116 रन ही बनाए। यानी टीम ना तो अपने कोटे के पूरे ओवर बल्लेबाजी कर पाई और ना ही ठीकठाक रन ही बना पाई। टीम के केवल तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए, बाकी सभी सस्ते में आउट हो गए। बांग्लादेश के सामने जीत के लिए केवल 117 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर लिया और फाइनल की दूसरी सीट हथिया ली। अब रविवार को यानी 8 दिसंबर को अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। पाकिस्तान की कहानी यहीं पर खत्म हो गई है।