अब अंतरिक्ष की यात्रा करने के लिए ”Ferrari” जितनी चुकानी होगी कीमत

0 105

मैक्सिको : दुनिया के कई सारे लोग सैलानी के रूप में एक जगह से दूसरे जगह या फिर एक देश से दूसरे देश आते जाते रहते हैं। हालांकि, कई लोगों का सपना होता है कि वह अंतरिक्ष की भी सैर पर जाएं। अब ऐसे पर्यटकों को अंतरिक्ष की सैर पर जाने का सपना साकार होने वाला है। दरअसल, वर्जिन गैलेक्टिक ने इस क्षेत्र में इतिहास रच दिया है और पहली बार अंतरिक्ष में कमर्शियल उड़ान भरकर सफलता हासिल की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतरिक्ष की सैर करने के लिए करीब 800 लोगों ने टिकट बुक कराए हैं। वर्जिन गैलेक्टिक ने इसके लिए एक टिकट की कीमत 450,000 अमेरिकी डॉलर (3 करोड़ 68 लाख 74 हजार 665 भारतीय रुपए) रखी है यानी इतनी राशि में एक फरारी कार (कीमत 3.50 करोड़ रुपए) आ जाएगी। कंपनी प्रत्येक साल 400 लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराने की योजना बना रही है।

मालूम हो कि अंतरिक्ष की इस यात्रा पर तीन लोग गए थे और तीनों यात्री इटली के रहने वाले थे। वर्जिन गैलेक्टिक के विमान वीएसएस ने मैक्सिको के रेगिस्तान के ऊपर से अंतरिक्ष के लिए 80 किलोमीटर की उड़ान भरी। इस सफल मिशन के साथ ही 63 वर्षीय उद्योगपति रिचर्ड ब्रैनसन भी उन गिने चुने अंतरिक्ष पर्यटन प्रदाताओं की श्रेणी में शामिल हो गए, जिसमें एलन मस्क और जेफ बेजोस शामिल हैं।

मिशन के सफल होने के बाद वर्जिन गैलेक्टिक ने कहा कंपनी जल्द ही मासिक वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत करेगी और कंपनी को इसमें बड़े स्तर पर राजस्व की प्राप्ति होगी। मालूम हो कि इस उड़ान में इटली वायु सेना के दो कर्नल, इटली के राष्ट्रीय अनुसंधान परिषद के एक वैमानिकी इंजीनियर (Aeronautical Engineer) ने उड़ान भरी। तीनों यात्रियों ने कुल 90 मिनट तक अंतरिक्ष का सैर किया। इस दौरान तीनों यात्रियों के साथ वर्जिन गैलेक्टिक के एक प्रशिक्षक और दो पायलट मौजूद थे।

तीन यात्रियों को अंतरिक्ष की सफल सैर कराने वाली वर्जिन गैलेक्टिक अब स्पेस टूरिज्म के क्षेत्र में तीसरी कमर्शियल कंपनी बन गई है। मालूम हो कि पूरी दुनिया में इससे पहले एलन मस्क और जेफ बेजोस की कंपनियों का बोल-बाला था। इससे पहले एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) और जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) स्पेस टूरिज्म के क्षेत्र में महारथ हासिल कर चुकी हैं और यात्रियों को अंतरिक्ष की सैर कराती हैं।

कौन होता है अंतरिक्ष यात्री?

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और अमेरिकी वायु सेना के मुताबिक, पृथ्वी से कम से कम 80 किलोमीटर यानी 50 मील की ऊपर उड़ान भरने वाला व्यक्ति अंतरिक्ष यात्री होता है।

2004 में हुई थी कंपनी की स्थापना

ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन ने वर्जिन गैलेक्टिक को साल 2004 में शुरू किया था। हालांकि, इस कंपनी ने वर्ष 2008 की शुरुआत में ही पर्यटकों को अंतरिक्ष में पहुंचाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन कुछ वर्षों में कंपनी ने घातक दुर्घटनाओं, नियामक जांच और मुकदमों सहित कई देरी और असफलताओं का सामना किया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.