अब ग्रुप चैट में भी देख सकेंगे मेंबर की प्रोफाइल फोटो, WhatsApp लेकर आ रहा ये नया फीचर

0 180

नई दिल्‍ली। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp लगातार नए-नए फीचर पर काम कर रहा है। कुछ दिन पहले ही WhatsApp ने कम्युनिटी फीचर (community feature) जारी किया है जिसमें कई सारे ग्रुप को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा व्हाट्सएप ने एक और फीचर लॉन्च किया है जिसके बाद आप खुद के नंबर पर ही मैसेज कर सकते हैं।

अब WhatsApp ने एक और फीचर लॉन्च किया है जिसके आने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप चैट में भी मेंबर की प्रोफाइल फोटो देखी जा सकेगी। WhatsApp के इस नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन पर हो रही है। व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले wabetainfo ने नए फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नया फीचर व्हाट्सए डेस्कटॉप बीटा वर्जन पर मौजूद है।

इसके अलावा इस फीचर की टेस्टिंग व्हाट्सएप iOS 22.18.0.72 बीटा वर्जन पर भी हो रही है। नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि ग्रुप चैट में नाम के साथ-साथ मेंबर की प्रोफाइल फोटो दिख रही है। इस फीचर को सभी के लिए कब जारी किया जाएगा, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

व्हाट्सएप ने हाल ही में Companion Mode पेश किया है। इस फीचर्स को मल्टी डिवाइस सपोर्ट के तौर पर पेश किया गया है। नए फीचर की मदद से यूजर्स एक ही मोबाइल नंबर की मदद से दो व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं। अपडेट के बाद यूजर्स को Register Device as Companion का एक विकल्प मिलेगा, जिससे यूजर्स दूसरे फोन में भी अपने एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को ओपन कर सकेंगे

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.