मुंबई: एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की छोरी-2 की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म में इस बार नेगेटिव लीड ग्वालियर के कुलदीप सरीन प्ले कर रहें हैं। फिल्म में लीड रोल निभा रहे एक्टर कुलदीप ने कहा- ये तो सब जानते हैं कि इसका पहला पार्ट मराठी फिल्म लपाछपी की रीमेक है। पर जो हिंदी में पार्ट टू आ रहा है, वह रीमेक नहीं है, क्योंकि लपाछपी का अगला पार्ट नहीं आया है। ऐसे में छोरी2 की अपने आप में ओरिजिनल कहानी है। फिल्म का पहला पार्ट तो एमपी में भोपाल से 150 किमी दूर पिपरिया इलाके में शूट हुआ था। वहां गन्नों के खेत के बीच हीरो,प्रेग्नेंट लेडी और बच्चों के पीछे पड़े भूत की कहानी थी। यहां कहानी खेत से बाहर निकली है। इमारतों और शहर का सफर तय करती हैं। तो इस बार फिल्म की शूटिंग एमपी में न के बराबर हुई है ज्यादातर शूट मुंबई का है।
कुलदीप आगे बताते हैं- ह्ययह पहले पार्ट की प्रॉपर सीक्वल है। यानी पहला पार्ट जहां खत्म हुआ था, पार्ट टू वहां से शुरू होता है। साक्षी का रोल नुसरत ही प्ले कर रही हैं। पहले पार्ट में उनका सफर जहां खत्म हुआ, वहां से वह कहां गईं? आगे के सफर में नई चुनौतियां क्या आईं? पुराने जीवन के साथी हैं कि नहीं, वह सब सरप्राइज यहां हैं? नुसरत के किरदार में इस बार पहले से ज्यादा मजबूती आई है। छोरी2 की कहानी आज की तारीख में ही सेट है। कुलदीप के ने कहा- ह्यफिल्म में ऐसा टिपिकल हीरो हीरोइन वाला कॉन्सेप्ट है ही नहीं। साथ ही यह भी कि इस बार यह कंप्लीट फीमेल सेंट्रिक फिल्म नहीं है।हालांकि इस बार भी महिलाओं का अहम मुद्दा उठाया गया है। साथ ही किरदारों की दुनिया भी खेतों से लेकर समंदर तक जाती है।ह्ण
ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग डे में की गई। यह चूंकि हॉरर फिल्म है तो इसे नाइट में ही फिल्माना है, वैसा नहीं था। नुसरत के किरदार साक्षी की औलाद का भी फिल्म में अहम ट्रैक है। उसकी उम्र चार से पांच साल है। इस तरह कहा जाए तो छोरी2 की कहानी चार साल आगे जाती है। सोहा अली खान की यह पहली हॉरर फिल्म है। ऐसे में सेट पर उनकी तैयारी कंप्लीटली फिल्म को लेकर थी। कुलदीप बताते हैं, ह्य वो पूरे टाइम सेट पर फिल्म और किरदारों की ही बातें करती थीं। पॉलिटिक्स या कोई और टॉपिक नहीं छिड़ता था। महिलाओं को लेकर जो मुद्दे इसमें उठाए गए हैं, वो हरियाणा, राजस्थान और वेस्टर्न यूपी में प्रासंगिक है। सोहा और मैं इसमें हरियाणवी बोलते नजर आएंगे।