खगड़िया (बिहार). बिहार के खगड़िया जिला के बकिया गांव के समीप तेल पाइपलाइन से मंगलवार को अचानक रिसाव होने पर पुलिस के पहुंचने तक स्थानीय लोगों में तेल लूट की होड़ मच गई। यह पाइपलाइन असम तक फैली है।
खगड़िया के पुलिस अधीक्षक अमितेश रवि ने कहा, “हमने बकिया गांव में मक्का के खेतों को सील कर दिया है जहां सुबह रिसाव के बाद तेल गिरना शुरू हो गया था। ग्रामीणों को माचिस जलाने या किसी भी ऐसे कदम के खिलाफ सख्त चेतावनी दी गई है जिससे आग लग सकती है।”
उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारियों को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और घटना स्थल पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बेगूसराय जिले से सटे बरौनी तेल रिफाइनरी से एक पाइपलाइन गांव में जमीन के नीचे से गुजरी है। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन में संभवत: दरार आ गई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद रिसाव के कारणों के बारे में पता चल पाएगा।