दीपावली पर शराब ठेकों पर त्योहार के नाम पर करोड़ों का अवैध वसूली का खेल, 1300 करोड़ की हुई शराब बिक्री
लखनऊ: दीपावली के पर्व पर शराब ठेकों पर एक ओर जहां करीब 1300 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की गई, वहीं दूसरी ओर शराब खरीददारों से त्योहार के नाम पर 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक अवैध रूप से वसूले गए। इस वसूली का बड़ा हिस्सा काले धन के रूप में ठेके मालिकों के पास गया, जिससे प्रदेश में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अवैध धन संग्रह का मामला सामने आया है।
हमारी स्टिंग ऑपरेशन टीम ने विभिन्न जिलों में इस अवैध वसूली को उजागर करने के लिए अभियान चलाया। लखनऊ, रामपुर, गौतमबुद्ध नगर, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, ललितपुर, और बांदा जैसे जिलों में हमारे टीम ने शराब खरीददारों से त्योहार के नाम पर अवैध वसूली का पर्दाफाश किया। हर जगह इस तरह की अवैध वसूली के मामले सामने आए, जिससे प्रदेश में त्योहार के दौरान शराब ठेकों पर व्याप्त भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है।
इस स्टिंग ऑपरेशन के तहत हमारी टीम ने विभिन्न स्थानों पर गुप्त माध्यम से शराब विक्रेताओं द्वारा खरीदारों से जबरन पैसा वसूलने की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया। यह मामला सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाने और आम नागरिकों को आर्थिक बोझ में डालने वाला साबित हो रहा है। इस त्योहार पर अवैध वसूली का यह खेल शासन-प्रशासन की नजरों से दूर चलता रहा, जिससे एक गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। हमारी टीम ने कुछ आबकारी निरीक्षकों से इस प्रकरण में संपर्क स्थापित किया जिसमें आश्वासन दिया गया कि उक्त ठेकों पे आवश्यक कारवाही की जाएगी, जिसकी अभी प्रतीक्षा है।