नई दिल्ली: आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में चंद्रयान 3 की चर्चा हो रही है. कुछ दिनों पहले रूस का मून मिशन फेल हुआ था. अब सबकी निगाहें चंद्रयान 3 पर हैं और पूरी दुनिया इसके सफल होने की दुआएं कर रहे हैं. इसकी सफलता के साथ उन कंपनियों की भी सफलता जुड़ी हुई है, जिन्होंने इसरो के साथ अपना योगदान दिया है. आज चंद्रयान 3 के दम पर ही एक सरकारी कंपनी ने इतिहास रच दिया है.
ये सरकारी कंपनी कोई और नहीं बल्कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड है. शेयर बाजार में कंपनी का शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. एचएएल सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे पुरानी एयरो स्पेस कंपनियों में से एक है. जिसने चंद्रयान 3 के मून मिशन में इसरो की काफी मदद की है. अगर चंद्रयान 3 चांद पर लैंड करने में सफलता हासिल कर लेता है तो दुनिया के नक्शे पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की धाक और ज्यादा मजबूत हो जाएगी.
हर कोई चंद्रयान की सफलता की गारंटी ले रहा है और पूरी दुआएं भी हो रही है. इसके पीछे के खिलाड़ियों की बात करें तो इसरो के साथ हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एक बड़ा नाम है. इसी वजह से आज कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इस तेजी की वजह से कंपनी का शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर 4,024 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने अपना रिकॉर्ड करीब 25 दिनों में ही तोड़ दिया है. इससे पहले 31 जुलाई को कंपनी का शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था.
एचएएल के शेयरों में सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही है. दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर कंपनी का शेयर 3.19 फीसदी यानी 124.05 रुपये की तेजी के साथ 4015.05 रुपये पर कारोबार कर रहा है. आज कंपनी का शेयर तेजी के साथ 3914.95 रुपये पर ओपन हुआ था. एक दिन पहले कंपनी का शेयर 3891 रुपये पर बंद हुआ था. जानकारों की मानें तो कंपनी के शेयरों में और भी ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है.
शेयर में तेजी की वजह से कंपनी के मार्केट कैप में भी इजाफा देखने को मिला है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले जब बाजार बंद हुआ था तो कंपनी का मार्केट कैप 1,34,557.52 करोड़ रुपये था. आज जब 12 बजकर 50 मिनट पर कंपनी का शेयर रिकॉर्ड हाई 4024 रुपये पर आया तो कंपनी का मार्केट कैप 1,30,110.17 करोड़ रुपये पर आ गया. इसका मतलब है कि आज कुछ ही घंटों में कंपनी ने 4,447.35 करोड़ रुपये कमा लिए.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का चंद्रयान 3 में अहम योगदान रहा है. जानकारी के अनुसार पब्लिक सेक्टर की कंपनी ने नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (एनएएल) को मिशन में सहायक साबित होने वाले कंपोनेंट की सप्लाई किए हैं. कंपनी के कारोबार की बात करें तो विमान और हेलीकॉप्टर के निर्माण और उनकी मरम्मत और रखरखाव में लगी हुई है. कंपनी को जून तिमाही 814 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जोकि पिछले साल की समान अवधि में 30 फीसदी ज्यादा था.