राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना की जनसभा आज, छावनी बना क्षेत्र, सपा सांसद को पहले ही दी है चेतावनी

0 27

आगरा: राजपूत राजा राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना ने उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में विशाल रैली और जनसभा का आयोजन रखा है। कार्यक्रम में वीर और प्रतापी राजा राणा सांगा के शौर्य और पराक्रम को नमन किया जाएगा। प्रदेश भर से काफी संख्या में संगठन के सदस्य यहां एकत्र हो रहे हैं। पूर्व में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के हाल ही में राणा सांगा पर टिप्पणी करने वाले बयान पर करणी सेना के उग्र प्रदर्शन के बाद इस आयोजन को लेकर पुलिस भी सतर्क हो गई है। आज राजपूत राजा की जयंती पर करणी सेना के कार्यक्रम को देखते हुए आसपास के जिलों से भी पुलिस बल मंगवाया गया है। जिले में इतने बड़े कार्यक्रम में काफी संख्या में संगठन के लोग जुटने पर तनाव कभी भी बढ़ सकता है। ऐसे में यूपी की योगी सरकार ने पुलिस बल को पहले से आयोजन स्थल और जिले के प्रमुख क्षेत्रों में थ्री लेयर सुरक्षा घेरा तैयार किया है।

पुलिस ने एक दिन पहले किया दंगा रिहर्सल
आगरा में करणी सेना के उग्र प्रदर्शन के दौरान जमकर बवाल हुआ था। यहां सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी जिसके बाद हालात गंभीर हो हए थे। करणी सेना के खिलाफ दो एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। ऐसे में फिर से इतने बड़े आयोजन के बाद सपा सांसद के बयान पर सभा में चर्चा होने पर फिर हालात न बिगड़ें इसलिए पुलिस सतर्क है। पुलिस एक दिन पहले दंगा रिहर्सल की तैयारी भी की है।

माफी मांगे सपा सांसद नहीं तो…
करणी सेना ने एक दिन पहले ही सपा सांसद सुमन को चेतावनी दी है कि यदि राणा सांगा पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर वह माफी नहीं मांगते हैं तो संगठन के कार्यकर्ता उनके घर की तरफ कूच करेंगे। भारत के वीर सपूतों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। करणी सेना की चेतावनी के बाद से जिला प्रशासन और योगी सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और फोर्स तैनात कर दी है।

बाहरी जिले से मंगवाई पुलिस, हेलमेट और डंडे
करणी सेना के उग्र बयान के बाद कार्यक्रम के दौरान सपा सांसद के घर या अन्य क्षेत्रों में दंगा न हो इसके लिए जिले भर की पुलिस को अलर्ट करने के साथ अलीगढ़ से भी अतिरिक्त फोर्स मंगवाई गई है। इसके साथ ही दंगे की आशंका को देखते हुए हेलमेट और लाठियां भी काफी संख्या में मंगवाई गई हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

20:45