लखनऊ प्रेस क्लब में बड़े मंगल के अवसर पर भंडारे का आयोजन, पत्रकारों के साथ मंत्री व अधिकारियों ने ग्रहण किया प्रसाद

0 370

लखनऊ। ज्येष्ठ माह के पांचवे मंगलवार को लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के तत्वावधान में यूपी प्रेस क्लब मे विधि-विधान के साथ बजरंगबली भगवान का पूजन-अर्चन कर भव्य भंडारा हुआ।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश कुमार अवस्थी,अपर मुख्य सचिव सूचना डा.नवनीत सहगल ,लखनऊ के मंडलायुक्त रंजन कुमार, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एम एल सी विजय बहादुर पाठक, विधायक राकेश प्रताप सिंह, सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी,दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री वीरेन्द्र तिवारी,भाजपा के युवा नेता नीरज सिंह , रालोद नेता अनिल दुबे , विशेष सचिव कृषि राजेन्द्र सिंह, निदेशक पंचायत अनुज झा, सूचना आयुक्त सुभाष सिंह, सहायक आयुक्त आबकारी धीरज कुमार सिंह , क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंह बब्बू , निदेशक विल्सन हॉस्पिटल आशुतोष श्रोती समेत राजधानी के अधिकाशं पत्रकारों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में शाम तक श्रदालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर सायं सपा के पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप, भाजपा के पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह भी भंडारे में पहुंचे और प्रसाद गृहण किया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.