Bihar Politics:ज्ञानवापी मस्जिद के सवाल पर भड़के नीतीश ने कहा ‘हमसे क्यों कोई राय ले रहे हैं, आप अपना ही राय रखे पहले’
Bihar Politics:ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर शुरू हुए विवाद पर अब राजनीति तेज हो पड़ी है । कोई इसे सोची-समझी साजिश करार दे रहा है । तो कोई सर्वे में मिले शिवलिंग को फव्वारा बता रहा है. अब इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी बयान सामने आया है. उन्होंने अपने तल्ख अंदाज में कहा कि इसपर मेरी राय जरुरी नहीं है. आप अपना ही राय रखे बेहतर होगा
गौरतलब है कि इस पूरे मुद्दे पर नीतीश कुमार कुछ भी बोलने से बचते रहे है गुरुवार को वें बिहार विधानसभा परिसर में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते वक्त भड़क गये इसी दौरान उनसे ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर हो रहे विवाद के बारे में पूछा गया. इसपर पहले तो सीएम कुछ भी नहीं बोलें. फिर बगल में खड़े बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी और सैयद शाहनवाज हुसैन से कुछ वार्ता के बाद कहा कि “इसपर आप हमसे क्यों राय ले रहे हैं. आप अपना ही राय रखिए.”
Also Read:-Lalu Prasad Yadav:लालू यादव फिर आए मुसीबत में,CBI ने दर्ज किया केस, 17 ठिकानों पर पड़े छापे..
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल