CM Yogi Reaches Hometown : उत्तराखंड दौरे के तीसरे दिन आज हरिद्वार में आदित्यनाथ ,सीएम योगी के सामने मामला उठाएगें धामी

0 587

CM Yogi Reaches Hometown  : उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश राज्य के मध्य परिसंपत्तियों पर सहमति के बाद फैसले कई हुए , लेकिन अभी कुछ प्रस्तावों पर आदेश जारी नहीं हुए । इन मामलों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज बृहस्पतिवार को हरिद्वार में होने वाले कार्यक्रम के दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष ये मुद्दा उठे सकते है ।

यूपी के सीएम योगी आज बृहस्पतिवार को हरिद्वार में यूपी सरकार के लग्जरी होटल भागीरथी आवास का शुभांरम्भ करने आए है । इस दौरान वह अलकनंदा होटल का हस्तांतरण पत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दे सकते है । हालांकि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों व उच्चाधिकारियों की बैठक का कोई तय कार्यक्रम नहीं है लेकिन दोनों राज्यों के बीच परिसंपत्तियों पर बनी सहमति के जिन मामलों में आदेश नहीं हुए , इस पर चर्चा होने वाली है ।

सिंचाई विभाग के भवनों के हस्तांतरण व अन्य मसलों को वह सीएम योगी के समक्ष बात कर सकते है । दोनों राज्यों के मध्य उत्तराखंड के क्षेत्र में उपयोग के लिए आवश्यक भूमि व भवों का आंकलन करने के लिए संयुक्त सर्वे टीम बनाने का बड़ा फैसला ले सकते है । संयुक्त सर्वे में जिला हरिद्वार में 669.920 हेक्टेयर, व ऊधम सिंह नगर जिले में 332.873 हेक्टेयर भूमि का हस्तांतरण किए राजी हुए है ।

ये भी पढ़े –  75 करोड़ की नौकरी छोड़,जैन धर्म की दीक्षा ले बने सन्यासी ये महानायक

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.