रुद्रप्रयाग में भूस्‍खलन से एक की गई जान, दो घायल

0 44

रुद्रप्रयाग,। उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश का कहर जारी है। इसके कारण भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। इसकी चपेट में आकर लोगों की जान भी चली जा रही है और यातायात भी बाध‍ित हो जा रहा है। सोमवार को सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच पहाड़ी से मलबा आने से एक व्यक्ति की हुई मौत, दो लोग हुए घायल हो गए। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती करा द‍िया गया है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया क‍ि सोमवार को शाम 7:20 बजे थाना सोनप्रयाग द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सोनप्रयाग मुनकटिया के बीच सड़क पर पहाड़ से मलबा आ जाने के कारण कुछ यात्री दब गए हैं। सूचना म‍िलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेक्‍टर मजिस्ट्रेट मौके के लिए रवाना कर दिए गए।

मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम द्बारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। मलबे से एक मृतक ओर दो घायल व्यक्तियों को निकाला गया। उन्‍हें एंबुलेंस से सोनप्रयाग अस्‍पताल भ‍िजवा द‍िया गया है। रेस्क्यू अभियान अभी जारी है। हालांक‍ि अंधकार और बार‍िश होने की वजह से बचाव अभि‍यान में कठि‍नाई आ रही है, लेक‍िन बचावकर्मी व‍िपरीत हालात में भी बचाव कार्य में लगे हैं। मौके पर कृत्रिम रूप से प्रकाश की व्‍यवस्‍था की गई है।

गौरतलब है क‍ि उत्तराखंड के पहाड़ों में कई द‍िनों से भारी बार‍िश हो रही है। इसके चलते जहां पहाड़ों से भूस्‍खलन की घटनाएं हो रही हैं, वहीं नद‍ियां भी उफान पर हैं। इसके कारण प्रदेश में आए द‍िन जानमाल का नुकसान हो रहा है। हालांकि प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है और लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है। फि‍र भी कुछ घटनाएं हो ही जा रही हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.