Online Exam :ऑनलाइन पढ़ाई के कारण लिखित परीक्षा देने में हो रही दिक्कत , लिखावट भी हो चुकी है खराब

0 501

Online Exam  : वैश्विक महामारी के चलते मध्य मार्च 2020 में जब शिक्षण संस्थान बंद हुए तो छात्र ऑनलाइन पढ़ाई करना नहीं जानते थे। अब दो साल बाद छात्रों को लिखित परीक्षा देने में दिक्कत आ रही है।दो सालों में मोबाइल, कंप्यूटर पर पढ़ाई, टेस्ट सब लिखते रहे थे।

अब उनको पेन-पेंसिल से कागज पर लिखना मुश्किल हो गया है। छात्र कहते हैं कि लिखने की आदत नहीं रही। वही, शिक्षकों का कहना है कि लिखावट इतनी खराब हो चुकी है कि पढ़ना मुश्किल हो रहा है। अब सभी को अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र का इंतजार है ताकि कक्षाओं में दोबारा से उन्हें लिखने की प्रैक्टिस करवाई जाए,वहीं, शिक्षकों का कहना है कि 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के छात्र सबसे अधिक दबाव में हैं। दरअसल, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम की घोषणा और स्कूल के अंक का वेटेज स्नातक दाखिले में न मिलने से परेशान हैं,लर्निंग गेप कवर हो जाएगा
द्वारका सेक्टर-51 स्थित बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल पूनम गुप्ता ने बताया कि छात्रों में जो लर्निंग गेप है वह आसानी से कवर हो जाएगा। दरअसल, बच्चे जितनी जल्दी भूलें और उतनी ही जल्दी वे सीख भी जाएंगे। शिक्षकों को वैल्यू क्लासेस में प्रशिक्षित किया गया है ताकि वो छात्रों की इस दिक्कत में सुधार कर सकें।इसमें बिना किताब क्लास में कहानियों के माध्यम से पढ़ाया जाता है। महामारी में यह वैल्यू क्लासेज सबसे अधिक फायदेमंद रही।

हालांकि लर्निंग गेप से ज्यादा दिक्कत 12वीं बोर्ड परीक्षा वाले छात्रों में देखने को मिल रही है। छात्र बेहद दबाव में हैं। दरअसल, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम के चलते इस बार 12वीं कक्षा के अंकों का कोई वैटेज स्नातक दाखिले में नहीं मिलेगा। अब छात्रों ने साल भर तो ऐसे ही तैयारी की है। महामारी और सीबीएसई बोर्ड द्वारा सेमेस्टर एग्जाम और अब सीयूईटी के चलते वे दबाव में हैं। हालांकि सीयूईटी एक अच्छी योजना है, लेकिन छात्रों को समय नहीं मिल पाया है।

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.