‘लालटेन राज में सिर्फ एक ही परिवार का हुआ भला’, बिहार की धरती से पीएम मोदी का लालू को जवाब

0 59

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे पीएम नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने बेतिया में एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम ने लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD पर परिवारवाद का आरोप लगाया और उनपर जमकर राजनीतिक हमले बोले. पीएम ने कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार, बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार है. पीएम ने RJD पर हमला बोलते हुए कहा, “बिहार में INDIA गठबंधन लालटेन के भरोसे जी रही है. जब तक लालटेन का राज रहा, बिहार में तब तक सिर्फ एक ही परिवार का भला हुआ’

इसके अलावा पीएम मोदी ने INDIA गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कि ‘इंडी गठबंधन वालों को पता है कि वह कहीं के रहने वाली नहीं है. जिस तरह गठबंधन के लोगों ने प्रभु राम और राम मंदिर के खिलाफ बोला है, बिहार के लोग उन्हें कभी सत्ता में नहीं आने देंगे. वहीं, राम मंदिर का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि रामलला को कई सालों तक टेंट में रखा गया और जब मंदिर बनने लगा तो उन्होंने उसका भी विरोध किया.

लालू परिवार पर पीएम मोदी का हमला

पीएम मोदी ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि उनके राज में एक ही परिवार फलता-फूलता रहा है. उन्होंने कहा ‘किस तरह एक-एक नौकरी के जरिए कई लोगों की जमीनों पर कब्जा किया गया’. अपने संबोधन में पीएम ने युवाओं को लेकर भी कई बातों पर जोर दिया. पीएम ने कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार, बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार है.

रोजगार पर पीएम का रहा फोकस

रोजगार पर जोर देते हुए पीएम ने कहा कि NDA की डबल इंजन सरकार का यही उद्देश्य है कि युवाओं को नौकरी मिले. बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार के लिए बहुत बड़े अवसर उपलब्ध हों. छोटी फैक्ट्रियों और उद्योगों को फायदा मिले. पीएम ने बिहार में डिजिटल इंडिया का जिक्र करते हुए कहा कि आज कई देशों में ऐसी डिजिटल व्यवस्था नहीं जितना बिहार के बेतिया में है.

बता दें कि पीएम ने 12,800 करोड़ रुपयों की सौगात बेतिया को दी है. उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया. इसमें लगभग 8700 करोड़ रुपये के बजट का रेल, सड़क, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस से संबंधित कई परियोजनाएं शामिल हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.