Operation Ganga ? :Operaton Ganga में आएगी तेजी ,अगले तीन दिन में चलाई जाएंगी 26 फ्लाइट What is operation ganga :operaton ganga में आएगी तेजी ,अगले तीन दिन में चलाई जाएंगी 26 फ्लाइट

0 617

Operation Ganga ? : ‘ऑपरेशन गंगा’ पहल ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने में मदद के लिए चलाया जाएगा । इस अथक प्रयास में, ऑपरेशन गंगा की 9वीं उड़ान भी 1 मार्च को सुबह 11:50 बजे बुखारेस्ट, रोमानिया से नई दिल्ली पहुंची। विमान ने यूक्रेन में फंसे 218 भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया ।

Ukraine Russia Conflict: यूक्रेन से बुलंदशहर पहुंची खुशी माहोर ने बताया युद्ध की दास्तां

Ukraine में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए मोदी सरकार ने operation ganga चालू कर शुरु किया है। सरकार ने अब इस अभियान तेज कर दिया है । Air India के बाद अब वायुसेना को भी इस अभियान में जोड़ दिया गया है । बुधवार तड़के Indian Air Force का C-17 एयरक्राफ्ट हिंडन एयरबेस से रोमानिया के लिए रवाना हो गया है । भारतीयों की वापसी के लिए इसके अलावा अगले 3 दिन में 26 विमान भेजने की तैयारी की गई है।8 मार्च तक बुडापेस्टऔर बुखारेस्ट समेत अन्य स्थानो पर 46 फ्लाइट चलाई जाएंगी ।जिसमें 29 फ्लाइट बुखारेस्ट के लिए रवाना होंगी ।
इनमें इनमें 13 एयरइंडिया की, 8 एयर इंडिया एक्सप्रेस की, 5 इंडिगो की, 2 स्पाइसजेट की और एक इंडियन एयरफोर्स का एयरक्रॉफ्ट होगा.

PM MEET PRESIDENT : प्रधानमंत्री मोदी ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, यूक्रेन संकट और भारतीय छात्रों की निकासी पर हुई चर्चा

रिर्पोट -शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.