लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh government) ने यूपी पुलिसकर्मियों (UP policemen) के लिए एक आदेश जारी किया है। पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 31 जुलाई तक निरस्त कर दी गई हैं। ये आदेश आगामी त्योहारों को लेकर दिया गया है।
आगामी त्योहारों को देखते हुए आदेश जारी
डीजीपी विजय कुमार (DGP Vijay Kumar) ने आगामी त्योहारों का देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को निरस्त करने का आदेश दिया है। आदेश का पालन करते हुए सभी एडीजी जोन, पुलिस कमिश्नर, आईजी रेंज और जिलों के पुलिस कप्तान को आदेश भेजा दिया गया है।
26 जून से 31 जुलाई तक छुट्टी निरस्त
भेजे गए आदेश में कहा गया कि आगामी त्योहार बकरीद, कांवड़ यात्रा, श्रावण शिवरात्रि और मोहर्रम को देखते हुए 26 जून से 31 जुलाई तक किसी भी पुलिस कर्मी को छुट्टी नहीं दी जाएगी।
विशेष परिस्थिति में कैसे मिलेगी छुट्टी
विशेष परिस्थितियों में अवकाश लेने के लिए पुलिसकर्मी को वरिष्ठ अधिकारियों की लेना अति आवश्यक है। इस आदेश को पालन का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा गया है।