Will Smith : विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ने के बाद माँगी माफी

0 561

Will Smith  : इस बार ऑस्कर 2022 इवेंट में अवॉर्ड्स से ज्यादा चर्चा विल स्मिथ के थप्पड़ की है । एक्टर ने अपनी पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन पर जोक मार रहे शो के होस्ट और स्टैंड-अप कॉमेडियन क्रिस रॉक को स्टेज पर जाकर थप्पड़ जड़ दिया है ।

बस फिर क्या था, पूरी महफिल और लाइव शो के दौरान क्लि की इस हरकत ने सभी को चौका दिया है ।हालांकि शो में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेते वक्त विल ने अपनी हरकत पर अफसोस भी जाताया । अब उन्होंने एक सोशल मीडिया में जीवन जी पोस्ट के जरिए क्रिस रॉक से पब्लिकली Sorry कहा है ।

विल स्मिथ ने इस्टाग्राम में लिखा की , पिछली रात एकेडमी अवॉर्ड्स में मेरा बर्ताव स्वीकार्य नहीं था । उसके लिए कोई बहाना नहीं चलेगा । मेरे हिसाब से मजाक हमारे काम का अभिन्न अंग , पर जेडा के मेडिकल कंडीशन पर जोक रिएक्ट किया.’ करता मेरे लिए कुछ ज्यादा हो गया, मैं उसे सह नहीं पाया और भावना में बहकर ऐसा कर दिया है

Also Read :- UP Minister Portfolio : योगी आदित्यनाथ सरकार के नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.