चीन में कोरोना से हाहाकार: अंतिम संस्कार के लिए लग रही लाइन, तीन महीने में लाखों लोगों के मरने की आशंका
बीजिंग: कोरोना (Corona) के मामले भले ही भारत (India) में कम आ रहे हो और यहां की स्थिति भले ही बिलकुल सामान्य हो लेकिन भारत के पड़ोसी देश चीन (China) की हालत घराब है। यहां कोरोना बेकाबू हो गया है। मीडिया (media) में चल रही खबरों की माने तो हालत यह है कि चीन में अंतिम संस्कार के लिए लाइन लगानी पड़ रही है। अस्पताल में जगह नहीं बची। माना जा रहा है कि तीन माह में कोरोना की तीन लहर आएगी जिससे हालात और बिगड़ सकतें हैं।
चीन में जीरो कोविड पॉलिसी में ढील देते ही लाखों लोगों के कोरोना संक्रमित होने और लाखों की मौतें होने की आशंका है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अगले तीन माह में चीन में तीन कोरोना लहरों का खतरा है। 10 लाख से ज्यादा मौतों की आशंका जताई गई है। इसको लेकर दुनिया भर के देश सतर्क हो गए है और चीन में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर चिंता में हैं।
चीन कुछ माह पहले कोरोनो के खिलाफ अपनी जीरो कोविड पॉलिसी के दम पर युद्ध स्तर पर जूझ रहा था। लेकिन लॉकडाउन के खिलाफ शुरु हुए आंदोलनों ने उसे पाबंदियों में ढील देने को मजबूर कर दिया। इसके बाद से हालात तेजी से बिगड़ने लगे हैं। तीन साल पहले दिसंबर में ही दुनिया का सबसे पहला केस चीन में मिला था।
न्यू इंग्लैंड कॉम्प्लेक्स सिस्टम्स इंस्टीट्यूट में कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख और महामारी विशेषज्ञ एरिक फेगल-डिंग ने वीडियो साझा कर चेताया है कि चीन में कोरोना की स्थिति बिगड़ रही है। देश भर में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। डिंग अमेरिकी सार्वजनिक स्वास्थ्य वैज्ञानिक हैं। उनके द्वारा साझा की गई जानकारी ने दुनिया भर में डर का माहौल पैदा कर दिया है।