नई दिल्ली : टाटा समूह की अगुवाई वाली देश की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने पी. बालाजी (P. Balaji) को कॉर्पोरेट मामलों के समूह का प्रमुख नियुक्त किया है। बालाजी के पास टेलीकॉम सेक्टर के साथ-साथ सूचना और प्रौद्योगिकी में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। वे 11 जनवरी को अपना पदभार संभालेंगे।
एयर इंडिया ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि पी. बालाजी को कॉरपोरेट मामलों के विभाग का समूह प्रमुख नियुक्त किया गया है। बालाजी 11 जनवरी को एयर इंडिया में नव-निर्मित पद का कार्यभार संभालेंगे। कंपनी के मुताबिक वह एयरलाइन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन को रिपोर्ट करेंगे। इसके अलावा एयर इंडिया में सरकारी मामलों, कानूनी, नैतिकता, स्थिरता और कॉर्पोरेट संचार कार्यों की देख-रेख करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बालाजी ने वोडाफोन-आइडिया में लगभग एक दशक तक नियामक और सार्वजनिक नीति कार्यों का नेतृत्व किया है। 30 साल से अधिक का कार्य अनुभव रखने वाले पी. बालाजी के पास टेलीकॉम सेक्टर के साथ-साथ सूचना और प्रौद्योगिकी (आईटी) सेक्टर में लंबा अनुभव है। इससे पहले उन्होंने निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) के मुख्य नियामकीय एवं कॉरपोरेट मामलों के अधिकारी पद से अपना इस्तीफा आज ही दे दिया था। वोडाफोन आइडिया के मुताबिक बालाजी 10 जनवरी, 2024 से कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन कर्मी के पद पर नहीं रहेंगे।