शाहजहांपुर में दर्दनाक घटना: मां मायके गई तो पिता ने 4 बच्‍चों की हत्‍या के बाद कर ली खुदकुशी

0 27

Murder and Suicide in Domestic Dispute: यूपी के शाहजहांपुर में सुबह-सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसने लोगों के दिलों को दहला कर रख दिया है। यहां एक पिता ने धारदार हथियार से अपने ही चार बच्‍चों को क्रूरता के साथ मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। इस शख्‍स की पत्‍नी दो-तीन दिन पहले मायके चली गई थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था जिससे ये शख्‍स गुस्‍से में था। इसी गुस्‍से में उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मरने वालों में इस शख्‍स की तीन बेटियां और एक बेटा है। सबसे बड़ी बेटी 14 साल की और सबसे छोटा बेटा 5 साल का था। पुलिस ने सभी शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कुछ समय पहले हुए एक हादसे के बाद आरोपी अक्‍सर गुस्‍से में आपा खो बैठता था। यह घटना शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव में हुई है। गुरुवार सुबह काफी देर तक घर में कोई हलचल नहीं होने पर परिजनों को हुआ शक।

आरोपी का नाम राजीव कुमार था। उसकी उम्र लगभग 36 साल थी। बुधवार की रात किसी वक्‍त उसने अपने बच्‍चों की हत्‍या के बाद आत्‍महत्‍या का खौफनाक कदम उठाया। सुबह जानकारी होने पर गांव में कोहराम मच गया। गुरुवार सुबह काफी देर तक घर में कोई हलचल नहीं होने पर परिजनों को शक हुआ। राजीव के पिता ने घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर बेड पर बच्‍चों की लाशें पड़ी थीं। राजीव का शव फंदे से लटक रहा था।

गांववालों का कहना है कि राजीव का उसकी पत्नी क्रांति से आए दिन विवाद होता रहता था। एक दो दिन पहले पत्नी मायके चली गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी सहित कई आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। राजीव मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। उसका अपने गुस्‍से पर कोई नियंत्रण नहीं था। पत्‍नी के मायके जाने के बाद से वह काफी गुस्‍से में था। गुस्‍से की वजह से वह इस कदर खुद पर नियंत्रण खो बैठा कि फिर सही-गलत का ख्‍याल ही नहीं रहा। उसने धारदार हथियार से पहले बच्‍चों की जान ली। फिर खुद की भी जान ले ली।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

20:40