नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका में तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टेस्ट टीम में बाबर आजम की वापसी हो गई है, जबकि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी अभी भी टेस्ट टीम से बाहर हैं। इसके पीछे बोर्ड ने कारण बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की वजह से उनका वर्कलोड मैनेज किया जा रहा है। इसलिए उनको अभी वनडे और टी20 टीम में रखा है।
पाकिस्तान मेंस सिलेक्शन कमिटी ने 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक साउथ अफ्रीका में खेली जाने वाली तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए अलग-अलग टीम का चयन किया है। बाबर आजम के अलावा मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब और सलमान अली आगा तीनों फॉर्मेट में हैं। वहीं, नसीम शाह टेस्ट और वनडे सीरीज खेलेंगे। इसके अलावा मोहम्मद अब्बास की करीब ढाई साल टीम में वापसी हुई है। उनको टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है। नसीम शाह की भी वापसी टेस्ट टीम में हुई है, जो इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो मैचों से ड्रॉप किए गए थे।
नसीम शाह और मोहम्मद अब्बास के अलावा टेस्ट टीम में पेसर के तौर पर खुर्रम शहजाद और मीर हम्जा होंगे। इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 19 विकेट निकालने वाले ऑफ स्पिनर साजिद खान टीम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि बोर्ड ने माना है कि न्यूलैंड्स और सेंचुरियन में स्पिनरों को मदद नहीं मिलती। ऐसे में टीम में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर नोमान अली को चुना है। सूफयान मुकीम को पहली बार वनडे टीम में जगह दी गई है। लेफ्ट आर्म स्पिनर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टी20आई मैचों में 8 विकेट चटरकाए हैं, जिसमें से पांच विकेट उन्होंने दूसरे टी20 मैच में चटकाए थे।
पाकिस्तान टीम सिलेक्शन की प्रमुख बातें
1. बाबर आजम की टेस्ट टीम में वापसी
2. शाहीन अफरीदी टेस्ट से अभी भी बाहर
3. साजिद खान टेस्ट टीम से बाहर
4. नसीम शाह टी20 टीम से बाहर
5. फखर जमां नहीं हैं किसी भी टीम का हिस्सा
6. उस्मान खान को वनडे टीम में जगह
7. सूफयान मोकिम वनडे टीम में शामिल
पाकिस्तान की टीमें इस प्रकार हैं
टेस्ट टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह , नोमान अली, सईम अयूब और सलमान अली आगा
वनडे टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम, तय्यब ताहिर और उस्मान खान (विकेटकीपर)
T20I टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान (विकेटकीपर)