आत्मघाती हमले से दहला पाक आर्मी बेस, आतंकियों ने सैन्य परिसर में घुसा दी विस्फोटकों से लदी कारें; 21 की मौत
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में स्थित एक सैन्य परिसर पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए और 25 से अधिक घायल हो गए। हमले में 6 आतंकी भी मारे गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, दो आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से भरी कार को परिसर में घुसा दिया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। पुलिस अधिकारी जाहिद खान ने बताया कि धमाके के बाद कुछ आतंकी परिसर के अंदर घुसने में सफल हुए, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें मार गिराया। विस्फोट के बाद परिसर में धुएं का गुबार छा गया और लगातार गोलियों की आवाजें गूंजती रहीं।
सुरक्षा बलों ने आतंकियों ढेर किया
पाकिस्तानी सेना के बयान के अनुसार, ‘दीवार को तोड़कर पांच से छह हमलावरों ने छावनी में घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें ढेर कर दिया। इलाके में अभी भी ऑपरेशन जारी है। पाकिस्तानी तालिबान से जुड़े आतंकी संगठन जैश अल-फ़ुरसान ने बन्नू जिले के सैन्य परिसर पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में सेना की ओर से हताहतों की संख्या की जानकारी नहीं दी गई है।
जैश अल-फ़ुरसान ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सबसे बड़े सैन्य क्षेत्र पर हमला किया है। पाकिस्तान का यह राज्य पाकिस्तानी तालिबान ग्रुप की गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है, जहां इस ग्रुप द्वारा सबसे अधिक हमले किए जाते हैं।
रोजा के समय हुआ जोरदार विस्फोट
यह घटना उस समय हुई जब लोग पूरे दिन रोजा रखने के बाद शाम को इफ्तार कर रहे थे। इसी बीच, सैन्य परिसर में दो धमाके हुए, जिससे भूरे धुएं के बादल आसमान में फैल गए। धमाकों के दौरान गोलियों की आवाजें लगातार सुनाई देती रहीं। एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इन विस्फोटों से 4-4 फुट गहरे दो गड्ढे बन गए और उनकी तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास के 8 घर तबाह हो गए। बम धमाकों के बाद 12 आतंकवादियों ने सैन्य परिसर पर हमला करने की कोशिश की, जिसे नाकाम कर दिया गया। जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकी मारे गए।
राष्ट्रपति ने कड़ी निंदा की
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे अमानवीय करार दिया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश ऐसे घृणित और निंदनीय कृत्यों को सिरे से खारिज करता है।