Pakistani Drone Shot: पंजाब के गुरुदासपुर में शुक्रवार सुबह एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन दिखा। सीमा पर मुस्तैद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। फिलहाल, इलाके में बीएसएफ की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि पिछले 9 महीनों में 171 पाकिस्तानी ड्रोन पंजाब में घुसे हैं।
बीएसएफ के सीनियर अधिकारी के मुताबिक, पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में तड़के 4.35 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसे एक ड्रोन देखा गया। ड्रोन दिखने के बाद बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने उसे मार गिराया। पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
गुरदासपुर बीएसएफ डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि बीएसएफ के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के आने की आवाज सुनी। भारत में घुसते ही जवानों ने उस पर 17 राउंड गोलियां चलाईं। ड्रोन का एक ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गया। पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है।
पिछले 9 महीनों में 171 ड्रोन पाकिस्तान से पंजाब में घुसे
बता दें कि एक जनवरी 2022 से लेकर 30 सितंबर 2022 तक यानी पिछले नौ महीनों में पाकिस्तान की ओर से भेजे गए 171 ड्रोन पंजाब सीमा के अंदर देखे गए हैं। इसके अलावा 20 अन्य ड्रोन जम्मू में देखे गए हैं। यानी 9 महीने में पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में 191 ड्रोन भेजे गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल 191 पाकिस्तानी ड्रोन में से अधिकतर पाकिस्तान की सीमा में भागने में कामयाब रहे जबकि कुछ को भारतीय जवानों ने मार गिराया। इस साल 1 जनवरी से 15 सितंबर के बीच पंजाब के अमृतसर, फिरोजपुर और अबोहर इलाकों में सात ड्रोन मार गिराए गए हैं।
सुरक्षा एजेंसियों, बीएसएफ के खुफिया इनपुट और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन का इस्तेमाल घाटी और पंजाब में आतंकी अभियानों के वित्तपोषण के साथ-साथ अफगान हेरोइन के पैकेट गिराने के लिए भी किया जाता है।