Girl Child Rape : तड़पती बच्ची को मरता देख भी नही कर पाए माता-पिता मदद , अस्पताल में घुस गये आरोपी

0 662

Girl rape file photo देश में महिलाओ की सुरक्षा का जिक्र सभी करते है लेकिन देश महिलाए तो छोड़िये छोटी बच्चियां भी सुरक्षित नही है । ऐसे मामले रोज सामने आते है जिससे आपका दिल सहम उठे ।
लेकिन ये आरेपी ऐसी बच्चियो को शिकार बनाते है जिनका परिवार शायद इतना लाचार है जो खुद की भी मदद नही कर पाए । एक ऐसी घटना फिर सामने आई जिसे सुनकर आप अपना आपा भी खो सकते है ।
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक बच्ची के साथ हुए गैंगरेप हुआ ।

बच्ची जब घर पहुंची तो खून से लथपथ थी, बच्ची के ताऊ कहते हैं, ‘हमें धमकी दी गई थी कि अगर बच्ची को अस्पताल ले गए या फिर किसी को कुछ पता चला तो तुम्हारी बाड़ी के साथ तुम लोगों को भी जिंदा जला देंगे। हम क्या करते? पूरी रात बस बच्ची को तड़पता देखना पड़ा

आरोपी का है TMC से Connection

आरोपी ब्रजो गवाली का पिता TMC का ब्लॉक प्रेसिडेंट और नदिया जिले की गजना पंचायत के प्रधान है । आसपास के लोगों के मुताबिक वह राज्य की CM ममता बनर्जी का करीबी है । नदिया जिले के यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी चंदन डे ने बताया, ‘जब से BJP ने राज्य में पैर पसारने शुरू किए हैं तब से ममता और चौकन्नी हो गई हैं।

कार्यकर्ताओं का उत्साह बनाए रखने और BJP के सामने डटकर खड़े रहने का हौसला देने के लिए वो उन्हें खुलकर साथ देती है । इसलिए ममता बनर्जी गैंगरेप के बाद मृत लड़की के चरित्र पर भी सवाल उठाने से नहीं चूकीं, लेकिन यही बयान उनके लिए गले की काटां बन गया है ।

घटना वाली जगह से महज 200 मीटर की दूरी पर रहने वाली शिखा रानी ने बताया, ‘मैंने बच्ची को शाम को इस घर से निकलते देखा गया था । वह ब्रज गवाली और दूसरे दो लड़कों के साथ थी। उस लड़के से यहां सब डरते हैं। वह मारपीट करता रहता है। नशा करता है। उसके पिता के घर थानेदार में भी जाया करता है । थाने में कोई उनके खिलाफ रिपोर्ट नहीं लिखता।

ये लोग दूसरे पार्टी के लोगों को भी टारगेट करते हैं। जब यहां चुनाव हुए थे तो हमारा भी घर जला दिया था, क्योंकि हम भाजपा के सपोर्टर हैं। आपने कहा, यहां सब डरते हैं पर आप खुलकर बोल रहे हैं?’ जवाब मिला, ‘अब हमारी पार्टी के नेता हमें मदद करते हैं।’

ये भी पढ़े – Rakhi Sawant Dress:राखी सावंत ने कही ये बात की हो गया उनपर केस दर्ज़।

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.