अमेरिका: लैंडिंग के वक्त हवा में हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान, व्हाइट हाउस से कुछ ही दूरी पर हादसा

0 58

न्यूयार्क: अमेरिका से एक भीषण विमान हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार (अमेरिकी समयानुसार) को वाशिंगटन में रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री विमान लैंडिंग के समय सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया है। इसके बाद एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान भरने एवं उतरने की सेवाएं रोक दी गई हैं। इस हादसे के बाद फायर ब्रिगेड और आपातकालीन कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं। इस हादसे के बारे में अभी विस्तार से जानकारी मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है। हादसे के बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​जीवित बचे लोगों की तलाश में घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

कैसे हुआ हादसा?
अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, ये हादसा तब हुआ जब एक रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय यात्री विमान हेलीकॉप्टर से टकरा गया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, इस हादसे को लेकर जांच की जा रही है। अब तक इस हादसे में हताहतों को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, वाशिंगटन के पास हवाई अड्डे से विमानों की टेकऑफ और लैंडिंग रोक दी गई है।

उपराष्ट्रपति ने किया ट्वीट
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने इस हादसे को लेकर ट्वीट किया है। वांस ने कहा- “कृपया आज शाम को रीगन हवाई अड्डे के पास हवा में विमान की टक्कर से जुड़े लोगों के लिए प्रार्थना करें। हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं, लेकिन फिलहाल हम बेहतरी की उम्मीद करें।”

डोनाल्ड ट्रंप को दी गई जानकारी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस सेक्रेटरी के मुताबिक, उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, विमान की हवा में टक्कर रात करीब नौ बजे हुई। विचिटा, कंसास से रवाना हुआ एक स्थानीय विमान एयरपोर्ट के रनवे के पास पहुंचते वक्त एक सैन्य ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया।

व्हाइट हाउस से कुछ ही दूरी पर हादसा
एपी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जो हेलीकॉप्टर विमान से टकराया वह वर्जीनिया के फोर्ट बेल्वोइर में स्टेशन था। ये हादसा दुनिया के सबसे ज्यादा नियंत्रित और निगरानी वाले हवाई क्षेत्र में हुआ है। जहां हादसा हुआ वहां से व्हाइट हाउस की दूरी बस 3 मील यानी 4.8 किलोमीटर के करीब है।

विमान के बारे में जानकारी सामने आई
रेडियो ट्रांसपोंडर के डाटा के मुताबिक, अमेरिकन एयरलाइंस का ये विमान 400 फीट की ऊंचाई और लगभग 140 मील प्रति घंटे की गति से रीगन नेशनल एयरपोर्ट की तरफ आ रही थी। इसे पोटोमैक नदी के ऊपर ऊंचाई में तेजी से कमी का सामना करना पड़ा थी। ये बॉम्बार्डियर CRJ-701 ट्विन-इंजन विमान था जिसका निर्माण कनाडा में साल 2004 में किया गया था। इसमें 70 यात्रियों को बैठाया जा सकता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

21:13