यात्रीगण कृपया ध्यान दें! लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 30 जुलाई से निरस्त, कई ट्रेनों के बदले रूट

0 291

लखनऊ: उत्तर रेलवे के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जफराबाद रेलखंड के अकबरपुर-कटहरी-गोसाईगंज स्टेशनों के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण के बाद अब नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। इसके चलते 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 30 जुलाई से 04 अगस्त तक निरस्त रहेगी, जबकि कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, अकबरपुर-कटहरी-गोसाईगंज स्टेशनों के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण के बाद अब नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते लखनऊ से 30 जुलाई से 04 अगस्त तक चलने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वापसी में छपरा से 31 जुलाई से 05 अगस्त तक चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। इसके अलावा रक्सौल से 28 जुलाई एवं 04 अगस्त को चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 27 जुलाई एवं 03 अगस्त को चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी के रास्ते चलायी जाएगी।

अमृतसर से 29 जुलाई को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जाएगी। आसनसोल से 26 जुलाई एवं 02 अगस्त को चलने वाली 13509 आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-गोण्डा के रास्ते चलायी जाएगी। गोण्डा से 27 जुलाई एवं 03 अगस्त को चलने वाली 13510 गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलायी जाएगी। किशनगंज से 26, 29, 31 जुलाई एवं 02 अगस्त को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी।

इसी तरह से अजमेर से 25, 26, 28 जुलाई एवं 01, 02, 04 अगस्त को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जाएगी। जयनगर से 26, 29, 31 जुलाई एवं 02, 05 अगस्त को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयनगर-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जाएगी। अमृतसर से 25, 27, 30 जुलाई एवं 01, 03 अगस्त को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-जयनगर के रास्ते चलायी जाएगी।

लखनऊ से 29 जुलाई तक चलने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। छपरा से 30 जुलाई तक चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या के रास्ते चलायी जायेगी। मऊ से 26, 31 जुलाई एवं 02 अगस्त को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 25, 29 जुलाई एवं 01 अगस्त को चलने वाली 15026 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलायी जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.