लखनऊ: जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन पर रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते 19 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन पर रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते रायपुर रेलवे स्टेशन से 16 से 30 सितम्बर तक चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। जबकि लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 19 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। 18 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 19 से 28 सितम्बर तक कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 22 से 29 सितम्बर तक दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसी तरह 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 16 से 30 सितम्बर तक दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक नौतनवा से चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-कछपुरा जंक्शन-गोंदिया होकर चलाई जाएगी। 16 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा जंक्शन-जबलपुर-कटनी होकर चलाई जाएगी।
उदयपुर रेलवे स्टेशन से 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुरवाड़ा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-चांडिल-टाटानगर होकर चलाई जाएगी। 18 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटानगर-चांडिल जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवाड़ा होकर चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।