लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को लखनऊ होकर चलने वाली 15624 कामाख्या-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया। इसके चलते वापसी में लखनऊ होकर चलने वाली 15623 भगत की कोठी-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 जून को निरस्त रहेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में धरना-प्रदर्शन के चलते लखनऊ होकर चलने वाली 15624 कामाख्या-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस को शुक्रवार को निरस्त कर दिया गया। इसके चलते वापसी में लखनऊ होकर 21 जून मंगलवार को चलने वाली 15623 भगत की कोठी-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
उन्होंने बताया कि धरना-प्रदर्शन के चलते सुरक्षा की दृष्टि 12565 बिहार सम्पर्क क्रान्ति, 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस, 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस, 15909 अवध-आसाम एक्सप्रेस, 15483 महामना एक्सप्रेस, 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस, 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शुक्रवार को निरस्त कर दी गईं। इससे यात्रियों को दिक्कतें हुईं हैं।