यात्रीगण कृपया ध्यान दें !लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त

0 279

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मंडल के गोंडा जंक्शन पर यार्ड रिमाॅडलिंग कार्य के लिए यातायात ब्लाॅक लिया है। इसकी वजह से मंगलवार को 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस और 15066 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को अचानक निरस्त कर दिया गया है। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक लखनऊ मंडल के गोंडा जंक्शन पर यार्ड रिमाॅडलिंग कार्य के चलते यातायात ब्लाॅक लिया गया है। इसकी वजह से 07 जून मंगलवार को 15069/15070गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, 05093/05094 गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन,15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस,15065/15066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस,12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस गोरखपुर, 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस,15203/15204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस और 11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है।

इसी तरह से 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, 15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस, 02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल ट्रेन, 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन,14009 बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस,13019/13020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस,14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस,14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस और 15273/15274 रक्सौल-आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस को मंगलवार को निरस्त कर दिया गया है। दरअसल, गोंडा जंक्शन पर यार्ड

रिमाॅडलिंग कार्य के चलते अचानक ट्रेनों के निरस्त किए जाने का सिलसिला कई दिनों से लगातार चल रहा है। इससे गर्मी के मौसम में यात्रियों को दिक्कतें बढ़ गईं हैं।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.