यात्रीगण कृपया ध्यान दें! लखनऊ होकर चलने वाली शहीद एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त

0 417

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मंडल के गोंडा जंक्शन पर यार्ड रिमाॅडलिंग का कार्य लगभग पूरा कर लिया है। ट्रेनों के बहाल होने का सिलसिला शुरू हो चुका है, लेकिन यात्री सुविधाओं को देखते हुए गुरुवार को लखनऊ होकर चलने वाली 14673 शहीद एक्सप्रेस और 12572 हमसफर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ मंडल के गोंडा जंक्शन पर यात्री सुविधाओं को देखते हुए 09 जून गुरुवार को लखनऊ होकर चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस,12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस, 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल ट्रेन, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन,12558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया है।

इसी तरह से 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस,15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस,15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस,12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस और 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचालन गुरुवार को निरस्त कर दिया गया। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं। दरअसल, गोंडा जंक्शन पर यार्ड रिमाॅडलिंग कार्य के चलते निरस्त ट्रेनों को बहाल किया जा रहा है। इन निरस्त ट्रेनों में से कई शुक्रवार से बहाल हो जाएंगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.